The Great Indian Kapil Show: कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की बीच की खटास को सभी जानते है। करीब एक साल से ज्यादा समय तक मामा-भांजे के इस रिश्ते को देखकर ऐसा लग रहा था कि अब मामा-भांजे की ये जोड़ी कभी भी एकसाथ नहीं आएगी। हालांकि कयास लगाए जा रहे है कि अब ये खास पल आ गया है। कुछ ही दिनों पहले The Kapil Sharma Show के प्रमुख कलाकारों में से एक कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा को एक सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में पेश करते हुए एक एपिसोड किया था।
Read More: Stree 2 की सफलता के बाद Rajkummar Rao ने बढ़ाई अपनी फीस,अब इतने रुपये करेंगे चार्ज

कमेंट पर नाराज हुई थी मामी सुनीता
बता दे, पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच कुछ तनाव की खबरें सामने आती रही हैं, इसके अलावा साल 2018 में कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह की ओर से कुछ लोगों के पैसों के लिए नाचने वाले कमेंट पर गोविंदा की पत्नी सुनीता की नाराजगी के बाद मामा-भांजे के रिश्ते और भी ज्यादा तनाव से गुजरे।
कृष्णा ने एपिसोड का हिस्सा बनने से किया इनकार
कृष्णा ने कुछ साल पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड का हिस्सा बनने से मना कर दिया था, जहां उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता आहूजा को अतिथि के रूप में आना था। इसके बाद से ही उनके बीच कई सालों तक झगड़ा रहा। बता दे, कृष्णा ने नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर मिलाप कर लिया है।

Read More:शादी से पहले Naga Chaitanya ने होने वाली दुल्हनिया के लिए कही ये बात…सुनकर आप रह जाएंगे हैरान!
‘अली बाबा और 40 चोर’ की तैयारी
Kapil Sharma शो के नए एपिसोड के Promo में Govinda, Chunky Pandey और Shakti Kapoor अतिथि बन कर आने वाले हैं। अभी कुछ दिन पहले ही बंदूक की गोली से घायल होने के बाद गोविंदा बिल्कुल फिट और ठीक दिख रहे हैं और मंच पर ‘हीरो’ की तरह एंट्री कर रहे हैं। वह शक्ति कपूर की बात करें तो वे उनके अफेयर्स के बारे में उन्होंने चिढ़ाते नजर आएंगे और भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ डांस करने लगते हैं, जो ‘अली बाबा और 40 चोर’ के किरदार की तरह तैयार होते हैं।
8 साल बाद खत्म हुई मामा-भांजे नाराजगी
Kapil Sharma शो के नए एपिसोड में आप देखेगे की मामा-भांजे एक-दूसरे को गले लगाते हैं और कृष्णा की बहन आरती इस पल को देखकर भावुक हो जाती हैं। जिसके बाद कृष्णा कहते हैं, ‘हम काफी समय बाद मिले हैं। अब आपको जाने नहीं दूंगा।’ गोविंदा मजाक में कृष्णा को ‘गधा’ भी कहते हैं।
Read More:Salman Khan ने 26 साल पुराने वायरल पुलिस स्टेशन वीडियो पर किया रिएक्शन, कहा- “मैं क्यों डरूं?”

कैसे शुरू हुआ था विवाद?
ऐसा नहीं है कि, आज पहली बार कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच ऐसा प्यार भरा माहौल देखने को मिला है इससे पहले भी वे ऐसे ही रहते थे मगर 2016 में उनके बीच विवाद शुरू हुआ। विवाद तब शुरूआत, जब कृष्णा ने अपने शो पर एक मजाक किया, जो गोविंदा को अपमानजनक लगा। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह के एक ट्वीट के बाद तनाव बढ़ गया, जिसे गोविंदा पर निशाना साधने वाला माना गया। इसके बाद तनाव और बढ़ गया। वर्षों से, दोनों ने मीडिया के जरिए शिकायतें कीं, जिससे दरार और गहरी हो गई।