Technology: दुनिया भर में मश्हूर व्हाट्सएप (Whatsapp) कई तरह के अपडेट्स और फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस बार कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे लेटेस्ट बीटा वर्जन में वीडियो मैसेज फीचर को रोल आउट किया है।
व्हाट्सएप ने iOS और Android के लिए लेटेस्ट Beta वर्जन पर एक नए वीडियो मैसेज फीचर को टेस्ट करना start कर दिया है। वॉयस मैसेज की तरह, नया फीचर यूजर्स को वीडियो रिकॉर्ड करने और भेजने के लिए एक क्लिक शॉर्टकट देगा। इसके जरिए आप चैट करते समय तुरंत एक बटन के टैप से वीडियो रिकॉर्ड और भेज सकते हैं। इस फीचर में यूजर छोटे वीडियो रिकॉर्ड करके भेज पाएगें।
व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo द्वारा iOS के लिए व्हाट्सएप बीटा वर्जन 23.12.0.71 और एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.13.4 पर नया वीडियो मैसेज फीचर देखा गया, जो स्क्रीन के नीचे चैट बार पर अटैचमेंट बटन के बगल में मौजूद है।
फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, आप व्हाट्सऐप चैट विंडो में माइक्रोफोन आइकन पर टैप कर सकते हैं, जो कैमरा आइकन से बदल दिया जाता है। यह आपको एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने देगा, जिसकी लंबाई 60 सेकंड तक हो सकती है। ट्रैकर का कहना है कि यदि आपको कोई वीडियो मैसेज प्राप्त होता है, तो आप इसे बड़ा करने के लिए इसपर सिंगल टैप कर सकते हैं। ऑडियो डिफॉल्ट रूप से म्यूट होगा, जिसे अनम्यूट किया जा सकता है।
दरअसल, व्हाट्सएप ने वीडियो मैसेज फीचर को रोलआउट कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स अब व्हाट्सएप पर वीडियो संदेश भेज सकेंगे। ऐसे में जब टाइपिंग करने का मन ना हो तो यूजर्स वीडियो के जरिए भी मैसेज भेज सकते हैं। प्लेटफॉर्म से पहले से ही ऑडियो का मैसेज भेजने का ऑप्शन उपलब्ध है।
किन यूजर्स के लिए उपलब्ध है ये फीचर
बता दें व्हाट्सएप पर अब वॉयस मैसेज के अलावा वीडियो मैसेज का फीचर भी उपलब्ध कर दिया गया है। ऐसे में यूजर्स अपने संपर्कों को देखने और सुनने की सुविधा के साथ वाला वीडियो भेज सकेगा। इसे लेटेस्ट अपडेट के तहत iOS और Android यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया गया है।
बताते चले कि कि व्हाट्सएप पर एक्सपीरिमेंटल फीचर्स के साथ भी अपडेट हैं। हाल ही में प्लेटफॉर्म पर एडिट बटन, ऑनलाइन उपस्थिति, हाइड फीचर, विशिष्ट लोगों से प्रोफाइल फोटो हाइड फीचर, चैट लॉक, मल्टी-फोन सपोर्ट जैसे अन्य कई फीचर है। ऐसे में आशंका है कि आने वाले दिनों में कई नए अपडेट्स आ सकते हैं।
कैसे भेज सकेंगे वीडियो मैसेज?
- अपने मोबाइल मे सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।
- इसके बाद जिसे वीडियो मैसेज भेजना है वो उसका चैट ओपन करें।
- टाइपिंग ऑप्शन में टेक्स्ट बॉक्स के right side वीडियो कैमरा आइकन या माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें।
- ये ऑप्शन आप टाइपिंग बॉक्स के ऊपर देख सकते है।
- जब आप वीडियो कैमरा आइकन या पर टैप करेंगे।
- तब इसके बाद वीडियो रिकॉर्डिंग इंटरफेस ओपन होगा।
- यहां से आप वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते है।
- वीडियो को रिकॉर्ड करके आप सेंड ऑप्शन पर क्लिक करके मैसेज भेज सकते हैं।