CBI raid in Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल का संदेशखाली एक बार फिर चर्चा में आया है जहां चुनाव से ऐन वक्त पहले सीबीआई की छापेमारी में टीम को टीएमसी नेता के घर से बड़ी मात्रा में विदेशी हथियार और गोला बारुद बरामद हुए हैं.इस मौके पर संदेशखाली के अगरहाटी गांव में एनएसजी की एक बम निरोधक टीम भी पहुंची.सीबीआई ने ये छापेमारी ईडी अधिकारियों के ऊपर हमले को लेकर की है जहां टीम ने तलाशी अभियान के दौरान विदेश निर्मित पिस्तौल सहित भारी मात्रा गोला-बारुद बरामद किया है।
Read More: दिल्ली में चुनावी मोर्चा संभालेंगी Sunita Kejriwal,प्रत्याशियों के लिए करेंगी रोड शो
CBI अधिकारियों ने चलाया तलाशी अभियान
सीबीआई अधिकारी ने छापेमारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि,तलाशी अभियान टीएमसी नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा ईडी की टीम पर हमला किए जाने को लेकर की है.आपको बता दें कि,ईडी की टीम के ऊपर 5 जनवरी को संदेशखाली में उस समय हमला किया गया था जब वो कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने गई थी।
छापेमारी में भारी मात्रा में गोला बारुद बरामद
अधिकारियों ने बताया कि,सीबीआई टीम को जांच के दौरान ये जानकारी मिली थी कि,संदेशखाली में भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं.इसके बाद शुक्रवार की सुबह सीबीआई की टीम ने तलाशी अभियान शुरु किया जहां उसे विदेश निर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामद हुआ है.वहीं सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ बंगाल सरकार सुप्रीमकोर्ट पहुंच गई है.ममता सरकार ने हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है,जिसमें सीबीआईको छापेमारी की इजाजत दी गई है।
Read More: प्यार में अपना शहर छोड़ आई..निकाह के बाद हर्षदा से बनी जीनत फातिमा..जानें पूरी कहानी
29 अप्रैल को SC में होगी सुनवाई
बंगाल सरकार द्वारा चुनौती दी गई याचिका पर सुप्रीमकोर्ट में जस्टिस बीआर गवई की बेंच 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी.संदेशखाली में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.इस सीट पर बीजेपी ने संदेशखाली कांड में पीड़िता रेखा पात्र को उम्मीदवार बनाया है.जबकि टीएमसी ने संदेशखाली के बशीरहाट सीट से नुसरत जहां का टिकट काटकर हाजी नुरुल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है जो टीएमसी के टिकट पर मौजूदा विधायक हैं।
Read More: NOTA के पक्ष में ज्यादा वोट पड़ने पर दोबारा हो चुनाव की याचिका पर SC ने आयोग से मांगा जवाब