ओरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर
ओरैया : औरैया फफूंद फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत अछल्दा चौराहे पर एक मजदूर जो की एक मकान की पुताई कर रहा था।पुताई के दौरान बगल से निकली हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। हाई टेंशन तार में युवक को चुका देख आसपास की भीड़ इकट्ठा हो गई और आनंद फलन में इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई जिससे की सप्लाई बंद की गई।
वहीं इसकी सूचना स्थानी लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर फफूंद पुलिस व क्षेत्राधिकार भी मौके पर पहुंच गए। युवक को नीचे उतरकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने वहीं पुलिस ने पांचनाम भरकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है।
Read More: World Cup मैच के लिए Chennai रवाना हुई टीम इंडिया..
बिजली विभाग के जेई बुलाया बोले
वही इस संबंध में क्षेत्राधिकार भारत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि फफूंद में जो अछल्दा चौराहा है। मृतक शिवम पुत्र जयचंद नगला प्रतिबंधित इकदिल जिला इटावा का रहने वाला है। घर में पुताई कर रहा था उसी के बगल से हाइट टेंशन तार निकली हुई है। जिसमें वह चिपक गया और उसकी मौत हो गई। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग के जेई बुलाया गया है जो भी मुआवजा होगा दिला दिया जाएगा।
Read More: अब मात्र 600 रुपये में मिलेगा आपको सिलेंडर..
वही इस संबंध में विद्युत विभाग की जेई ने दी जानकारी विवेक कार्रवाई की जाएगी देखा जाएगा की गलतियां किसके तरफ से हुई है। विभागीय जो भी फॉर्म भरे जाते हैं। अगर विभाग की तरफ से कोई भी गलती हुई है तो। मुआवजा दिलाए जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जो भी तार झूल रहे है उस के लिए प्राइवेट कंपनियों को लगाया गया है। कंपनियां उसको सही कर रही हैं और मैं भी पहले से ही एस्टीमेट बनाकर विभाग को दे चुके हैं।