Noida Fire News:देश में भीषण गर्मी के बीच जगह जगह लग रही आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।लगातार घटनाएं देखने को मिल रही हैं।इस बीच नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के फ्लैट में एसी फटने से आग लग गई।
आग लगने की घटना से सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई।वहीं सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Read more : ‘मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं…’- सातवें चरण से पहले राजा भैया का बड़ा बयान
सोसाइटी में लगी आग का वीडियो आया सामने
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, उसमें ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच के फ्लैट में आग लगी हुई नजर आ रही है। आग की लपटों को बाहर से ही देखा जा सकता है। वहीं इमारत से धुएं का गुबार भी निकलता दिख रहा है। सामने आ रहे विजुल्स से लग रहा है कि एसी फटने से भयानक आग लगी है। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन इस खबर से जुड़े और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
Read more : यूपी की 13 सीटों पर चुनावी संग्राम,जानें किसका पलड़ा भारी..
भीषण गर्मी के सितम में एसी का ज्यादा इस्तेमाल
आपको बता दें कि पूरे उत्तर भारत में जिस तरह की भीषण गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही एसी का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है। लोग घरों में गर्मी से राहत के लिए लंबे वक्त तक एसी चलाकर रखते हैं। पहले ही गर्मियों में कई जगहों से एयर कंडीशनर फटने से आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में बुधवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यहां मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि दिल्ली में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है।
Read more : आखिरी चरण तय करेगा सत्ता की कुर्सी,जानें किसका पलड़ा भारी..
यह बरतें सावधानी
- गर्मी में एसी, कूलर आदि की समय पर सर्विस कराएं
- लगातार विद्युत उपकरण को न चलाएं, बीच-बीच में बंद कर दें
- एसी का तापमान कम से कम 24 डिग्री या उससे अधिक ही रखें।
- लगातार एसी चलने से ओवरहीट होगा और फुंकने की संभावना रहेगी।
- किसी भी उपकरण को रिमोर्ट से बंद करने के साथ एमसीबी व स्विच से भी बंद करें।
- घर में अच्छी गुणवत्ता और आइएसआइ मार्का के तार ही लगवाएं।
- तारों के जोड़ को कस के बांधे।