वेस्टइंडीज के एक पूर्व खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स को आईसीसी ने 6 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है। बता दे कि इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज की टीम को अपने दम पर टी20 वर्ल्ड कप 2012 और 2016 का खिताब दिलाया था।

Marlon Samuels : वर्ल्ड कप के तुरंत बाद एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स (Marlon Samuels ICC) को आईसीसी ने 6 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है। सैमुअल्स वेस्टइंडीज के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वे संन्यास के बाद घरेलू लीग्स में खेलते रहे हैं। लेकिन अब भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने की वजह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। सैमुअल्स पर ICC द्वारा ECB कोड के तहत नामित भ्रष्टाचार-रोधी अधिकारी के रूप में – सितंबर 2021 में कुल चार आरोप लगाए गए और फिर इस साल अगस्त में उन्हें अपराधों का दोषी पाया गया था।
मार्लन को दी बड़ी सजा…

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स को भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने पर बैन कर दिया गया है। ICC ने जानकरी देते हुए बताया, ‘स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण द्वारा अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें छह साल के लिए सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है।’ इस पूर्व चैंपियन बल्लेबाज को आचार संहिता के नियम 2.4.2, 2.4.3, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।’
Read more: शव के बराबर में लेट कर तांत्रिक कर रहा था, जिंदा करने का दावा…
वेस्टइंडीज को जिताए कई मैच…

मार्लोन सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए वनडे में साल 2000 में डेब्यू किया था और आखिरी वनडे मैच साल 2018 में खेला। 18 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने वेस्टइंडीज को कई मैच जिताए। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट मैचों में 3917 रन, 207 वनडे मैचों में 5606 रन और 67 टी20 मैचों में 1611 रन बनाए थे। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 17 शतक दर्ज हैं।
एलेक्स मार्शल ने दिया ये बयान…

ICC के HR और इंटिग्रिटी यूनिट हेड एलेक्स मार्शल ने कहा इस पर कहा, ‘सैमुअल्स ने करीब 20 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है, इस दौरान उन्होंने कई सारे एंटी करप्शन सत्रों में हिस्सा लिया है। उन्हें पता है कि एंटी करप्शन कोड में क्या-क्या चीजें आती हैं। मार्शल ने आगे कहा, ‘हालांकि वह अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जब ये अपराध हुए तो वह इसमें शामिल थे. यह बैन उन लोगों के लिए भी एक सख्त मैसेज होगा जो नियम तोड़ने का इरादा रखते हैं।’