दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि सोमवार को दिल्ली के एम्स के आपातकालीन वार्ड के पास भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जैसे ही वहॉ मौजूद लोगों को आग लगने की खबर मिलती है, वैसे ही वहॉ अफरा- तफरी मच गई। बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 6 गाडि़यां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। एम्स के निदेशक भी घटना स्थल पर पहुचे। आग लगने की सूचना सुबह करीब 11.54 बजे मिली, जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
READ MORE : पीएम मोदी ने स्टेशन का पुनर्विकास कार्य का किया शिलान्यास..
बता दें कि आग पुरानी ओपीडी की दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी वार्ड के ऊपर स्थित एंडोस्कोपी कक्ष में लगी थी। आग लगने के तुरंत बाद कमरे से सभी मरीजों को बाहर निकाल गया और उन्हें सुरक्षित जगह पहुचांया ।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
सोमवार को सुबह 11:54 पर फायर कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना दी गयी थी । इस बात की पुष्टी फायर डॉक्टर अतुल गर्ग ने की है। उन्होने बताया कि, ऊपर की मंजिल में आग लग गयी है और वहां से धुंआ निकल रहा है, वही बीच – बीच में आग की थोड़ी – थोड़ी आग की लपटें निकल रही है । फिलहाल , इस अग्नि कांड में किसी के भी हताहत होने की सूचना सामने नहीं आयी है। जहां पर आग लगी वहां जो लोग मौजूद थे , सभी लोगो को वहां से निकाल लिया गया है । इसके साथ ही बचाव कार्य जारी है।
READ MORE : आगामी 15 अगस्त को लेकर टीसीपी भवन में आयोजित हुई बैठक..
आग पर पाया गया काबू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली एम्स की सेकंड फ्लोर पर स्थित ओपीडी बिल्डिंग में भयंकर आग लगी है । आग की सूचना मिलने पर आग को कंट्रोल कर लिया गया है , इसके साथ ही अभी भी अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । इस अग्नि कांड पर काबू पाए जाने की जानकारी की पुष्टी अस्पताल के डायरेक्टर द्वारा की गयी है।