अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ के रेलवे जंक्शन माल गोदाम की घटना हैं। जहां लेदर की बेल्ट बेचकर अपना पेट पालने वाले एक गरीब युवक को मालगोदाम पर रहने वाले दंबग नशेड़ी युवक ने बेरहमी से मारपीट करते हुए उसका हाथ तोड़ डाला। जिसकी कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने नशेड़ी युवक को हिरासत में ले लिया और आनंद वन में मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल सोमवार की देर रात भर्ती करवाया गया।
Read more: धोखाधड़ी मामले में TMC सांसद से ED कर रही पूछताछ…
नशेड़ियों का हर समय जमावड़ा रहता
वहीं जीआरपी पुलिस का कहना हैं कि मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जानकारी देते हुए घायल युवक कासिम के द्वारा बताया गया कि वह बेल्ट बेचकर अपना और अपने परिवार का पेट पलता हैं। सोमवार की देर रात अलीगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर माल गोदाम पर वह अपनी बेल्ट बेचने आया था। इसी दौरान वहां मौजूद एक नशेड़ी युवक ने जबरन उसे बेल्ट छीनने का प्रयास किया,जब इस बात का विरोध किया। नशेड़ी युवक उग्र हो गया और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करते हुए उसको उठाकर जमीन से दे मारा और हाथ पकड़ कर उसका हाथ तोड़ दिया।
नशेड़ियों का हर समय जमावड़ा रहता
जिसके कारण उसके हाथ की दोनों हड्डियां टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी उसके द्वारा जीआरपी पुलिस को दी गई। तो वहीं पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए उसकी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। वही आपको बताते चलें की अलीगढ़ रेलवे जंक्शन माल गोदाम पर यह पहली घटना नहीं हैं।
जब इस तरीके से कोई युवक घायल हुआ हो यहां नशेड़ियों का हर समय जमावड़ा रहता हैं। जिसको जीआरपी पुलिस नजरअंदाज करती हैं और इसी कारण यहां पर लगातार घटनाएं होती रहती हैं नशेड़ियों के द्वारा कभी यात्रियों का बैग चुरा लिया जाता हैं। तो कभी उनकी जेब पर आज साफ कर दिया जाता हैं। यहां तक कि जब कोई इनका विरोध करता हैं। तो उसको वह घायल भी कर देते हैं। लेकिन इस बात से जीआरपी पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता।