लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में लगातार हो रही लूट की वारदातों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था… लूट की वारदातों के दौरान बदमाशों ने कई लोगों को घायल भी किया था… जिसको लेकर यह बदमाश पुलिस को पकड़ना एक चैलेंज भी बन गया था… जिसके बाद ही लखनऊ के नॉर्थ जोन की क्राइम टीम के साथ विकास नगर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इन दोनो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Read More: लाल सूटकेस में महिला की लाश, पूरे शरीर पर जख्म के निशान हाथ में लिखा है सरिता
शातिर किस्म के लुटेरे
लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दोनो आरोपी एक शातिर किस्म के लुटेरे हैं… शक्ल से भोले नजर आ रहे हैं, लेकिन इस भोलेपन के पीछे एक शातिर अपराधी है… तस्वीर में दिख रहा काली टीशर्ट के साथ मास्क पहने हुए युवक को देखिए, इसका नाम शिवम गुप्ता है… शिवम गुप्ता ने साल 2018 में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था… उसके बाद जेल से छोटा तो अपने बचपन के दोस्त तुषार मिश्रा के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था… इसके साथ ही लोगों से अपनी पहचान को छिपाने के लिए प्रापर्टी डीलरो के साथ मिलकर ब्रोकरी का काम कर रहा था।
Read More: रुला देगी आपको अनंतनाग में शहीद हुए जवानों की कहानी..
शिवम के साथ शर्ट के साथ मास्क लगाए हुए जो शख्स नजर आ रहा है, इसका नाम तुषार मिश्रा है… ये वही शख्स है जो शिवम के साथ मिलकर कभी अपनी गाड़ी तो कभी दोस्त की गाड़ी लेकर लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है… ये वही लुटेरे हैं जिन्होंने अलीगंज इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान एक महिला समेत मासूम बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था… इसके साथ पुलिस अधिकारी ने इस कार्रवाई के साथ जहां पर यह लुटेरे निवास कर रहे थे उस मकान मालिक को भी एक लीगल नोटिस देने का काम करेगी… इस खुलासे पर हमारे संवाददाता की डीसीपी नॉर्थ सैयद मोहम्मद कासिम आब्दी से खास बात चीत हुई।