Mathura : UP के मथुरा में मंगलवार को बांके बिहारी मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है।बता दे कि दुसायत मोहल्ले में तीन मंजिला पुरानी इमारत का छज्जा और दीवार गिर गया जिसकी वजह से 11 लोग मलबे में दब गए, इनमें से पांच की मौत हो गई। छज्जा गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बता दे कि वही जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है वही मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए थे, साथ ही घायलों के इलाज के लिए वृंदावन के सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही बताया जा रहा है कि बारिश के चलते तीन मंजिला इमारत का छज्जा गिरा है।
शैय्या अस्पताल में कराया गया है भर्ती
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि मलबे में कुल 11 लोग दबे थे। सभी को निकाल लिया गया है।वही बता दे कि इनमें से दो लोगों को मामूली चोटें आई थीं उनको मौके पर ही प्राथमिक इलाज देकर छोड़ दिया गया है। जबकि वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको पास के शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है।
DMऔर SSP घायलो से मिलने पहुंचे अस्पताल
बांके बिहारी मंदिर के पास हुए घटना की सूचना मिलते ही DMऔर SSPमौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वही बता दे कि DMऔर SSP ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया और चिकित्सकों को उनकी इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
Read more : अक्षय कुमार की खुशी में लगे चार चाँद
CMयोगी ने हादसे पर जताया दुख
CMयोगी ने बांके बिहारी मंदिर के पास हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति दुख जताते हुए उनके परिजनों को इस दुखद: घड़ी में ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की है।