Kasganj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई।कासगंज में कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में कई महिलाएं मिट्टी लेने गई थी इस दौरान मिट्टी का टीला धंसने से 4 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हैं जिसमें दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है।
कासगंज में हुआ दर्दनाक हादसा
बताया जा रहा है कि,कासगंज (Kasganj) के मोहनपुरा गांव में सुबह कुछ महिलाएं मिट्टी लेने के लिए गई थी जहां मिट्टी की ढाय अधिक खोखली होने के कारण अचानक गिर गई जिसके नीचे दबने से 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना की जानकारी होने पर जिला प्रशासन की टीम,पुलिस और क्षेत्रीय विधायक भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे जहां आनन-फानन में नीचे दबी महिलाओं को निकालने का कार्य तेजी से करवाया गया जिसमें 4 महिलाओं की मौत होने की खबर और 5 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई हैं।
मिट्टी धंसने से 4 महिलाओं की मौत
इस पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि,पास के गांव में एक सत्संग कार्यक्रम चल रहा जिसके लिए करीब एक दर्जन महिलाएं टीले से मिट्टी लेने पहुंची थी वहां जब उन्होंने टीले से मिट्टी की खुदाई करनी शुरु की तो अचानक मिट्टी का एक बड़ा टीला वहीं धंस गया जिसकी चपेट में कई महिलाएं आ गईं।
सीएम योगी ने जताई शोक संवेदना
इसकी जानकारी जब पुलिस को दी गई तो मौके पर कई अधिकारी और पुलिस की टीम ने पहुंचकर घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया जहां 4 महिलाओं की मौत हो गई है जबकि अन्य घायल महिलाओं का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है जिसमें से 2 महिलाओं की हालत गंभीर होने की स्थिति में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
कासगंज (Kasganj) में हुए इस दर्दनाक हादसे में 4 महिलाओं की मौत की खबर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है सीएम योगी ने अधिकारियों को हादसे में घायल सभी के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था करने और उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।कासगंज की डीएम मेधा रुपम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और बताया कि,हादसे में महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई थी जिन्हें निकाल लिया गया है हादसे में 4 महिलाओं की मौत हुई है दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी डीएम ने बात कही है।
Read More: Shahrukh Khan को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब कोर्ट में होगी पेशी…खुलेंगे कई बड़े राज?