हरदोई संवाददाता- हर्षराज
- एक ही गांव में दो अलग अलग स्थानों पर हो रहा था जुआ
- मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की कई टीमों ने दी दबिश
- सभी के पास से करीब 40 हजार की नगदी बरामद
- कोतवाली देहात के टिकरा गांव का मामला
हरदोई संवाददाता – हर्षराज
Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुए के फड़ पर रेड डाली तो भाजपा नेता समेत 8 लोगों को जुआ खेलते हुए दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से 40 हजार की नगदी भी बरामद की है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुवारियों का पकड़ा
एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली देहात इलाके के टिकरा गांव में रेलवे लाइन के किनारे जुआ हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने कई टीमें बनाकर छापेमारी की तो दो स्थानों से भाजपा नेता, नीरज वाजपेई, सुशील, परवेज, मुन्नूलाल गुप्ता, संतोष,मदन को दबोच लिया गया। इनके पास से 40 हजार की नगदी भी बरामद की गई है।सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है।
Read more: दिन दहाड़े अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर फैलाई दहशत
1 लाखों के पड़ डालकर होता है जुआं
Read more: सरकार की योजना को आमजन तक पहुंचाने को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
हरदोई जिले जुवारियों का अड्डा बनता जा रहा है। कुछ जुआं के ठेकेदार 1 लाखों के फड़ डलवाकर खिलवाते है। जुआं खिलवाने वाले ठेकेदार पुलिस की मिली भगत से दिन दिहाड़े और चोरी छिपे खेल रहे है। इसके एवज में जुआं खेलवाने वाले लोग फड़ से कुछ प्रतिशत पैसे भी लेते है। इसी लिए इन जुवारियों के अंदर पुलिस को खौफ नही दिख रहा। जुआं खेलवाने के लिए लोगो को ब्याज पर पैसे दिये जाते है। कभी – कभी तो ब्याज पर लिए गए पैसे को न चुका पाने पर लड़ाई- झगड़ा और हत्याएं तक हो जाती है। जिससे दोनो परिवार का विनाश हो जाता है।