औरैया संवाददाता: जाहिद अख्तर
Auraiya: औरैया विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष का औरैया पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया राम भक्तों का धन्यवाद करने के लिए प्रत्येक जिले में पहुंच रहे हैं। जिसके तहत मंगलवार को वह औरैया पहुंचे, जहां से फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गए।
read more: Ranjith Sreenivasan हत्याकांड में PFI के 15 आतंकियों को मौत की सजा
पत्रकारों से वार्ता करते हुए बोले
विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर का भव्य निर्माण हो चुका है और उसमें भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 1979 में उनके द्वारा मंदिर निर्माण में 8 करोड़ हिंदुओं का सब रुपया लिया गया था। कहा कि 32 वर्षों तक 60000 धनप्रीत पत्थर तैयार किए गए जो मंदिर निर्माण में लगे हैं। कहा इसमें व्यापारी के करोड़ों रुपयों का कोई भी महत्व नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कोई भी हिंदू अकेला नहीं है। संगठन द्वारा हिंदू हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। कहा कि यह नंबर 24 घंटे सेवा में रहता है। जिस पर फोन करने के बाद तत्काल प्रभाव से उसकी रक्षा एवं समस्या को दूर करने के लिए संगठन के पदाधिकारी पहुंच जाते हैं।
पुलिस दिखी मुस्तैद
विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष एवं फायर ब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया के औरैया पहुंचने पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्ताते दिखाई दिया। शहर की सीमा में प्रवेश करते ही पुलिस सक्रिय हो गई और सुरक्षा घेरा बना लिया गया।
युवाओं में दिखाई दिया खासा उत्साह
प्रवीण तोगड़िया के औरैया सीमा पहुंचते ही विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान युवाओं द्वारा जोरदार नारेबाजी भी की गई।
read more: 2 दिनों तक गायब रहने के बाद रांची पहुंचे Hemant Shoren,BJP ने बताया था गुमशुदा