हरदोई संवाददाता: हर्षराज सिंह
हरदोई : हरदोई के बेनीगंज इलाके में मक्खियों की समस्या से काफी दिनों लोग जूझ रहे है। जिसके हरदोई के बेनीगंज उच्चाधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र, ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि के माध्यम से लिखित में अवगत कराया। जिसके बाद भी समस्या का समाधान न होने पर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
आत्महत्या करने की कोशिश
बेनीगंज थाना क्षेत्र के सीतापुर हरदोई मुख्य मार्ग के डही कुइयां गांव के पास सांगवान पोल्ट्री फार्म स्थित है। जिससे निकलने वाली गंदगी से उत्पन्न मक्खियों से भयंकर व जानलेवा बीमारियां फैल रही है। जिसका समाधान न होने से परेशान आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को एकत्रित हो गए। जिसमें करीब सात लोग नयागांव देवरिया स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगे।
Read more:पुलिस कमिश्नर ऑफिस की बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत
अधिकारियों में मचा हड़कंप
सूचना मिलने पर बेनीगंज कोतवाली पुलिस टीम व सीओ हरियावां ने ग्रामीणों से सामंजस्य बनाकर बातचीत करने का प्रयास किया। जिसके कुछ ही देर बाद एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फिर एडीएम प्रियंका सिंह भी मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और समस्या का समाधान कराने की बात कही। जिसके बाद पानी की टंकी पर चढ़े लोग नीचे उतर आए। फिलहाल इस घटना से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
एडीएम प्रियंका सिंह ने बताया कि
मामले में एडीएम प्रियंका सिंह ने बताया कि बेनीगंज थाना क्षेत्र में कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। वह मक्खियों की समस्या से परेशान थे, जिनको समझाकर उतारा गया और समस्या के समाधान की बात कही गई है। ग्रामीणों की बात को सुनकर जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जायेगा।