Nainital Road Accident:उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सोमवार देर रात को एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई.जहां नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक क्षेत्र के मल्लागांव में लगभग 10 सवारियों को लेकर जा रही एक पिकअप जीप 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई,जिनमें 7 नेपाली यात्री और ड्राइवर शामिल हैं.वही 2 लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल भी हुए हैं.पुलिस के मुताबिक,स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ के साथ मिलकर 8 शव निकाले गए जबकि हादसे में घायल हुए 2 अन्य लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है।
Read More:BJP का धुआंधार प्रचार-प्रसार जारी लेकिन UP की इन 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस बरकरार
घायलों और मृतकों की हुई पहचान
बेतालघाट पुलिस स्टेशन के SHO अनीश अहमद ने बताया कि,हादसे में 7 नेपाली नागरिकों और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.हादसे में मृतकों की पहचान विशराम चौधरी (50), धीरज चौधरी (45), अनंत राम चौधरी (40), विनोद चौधरी (38), उदय राम चौधरी (55), तिलक राम चौधरी (45) और गोपाल (60) के रूप में हुई है.वहीं 2 घायलो में छोटू चौधरी और शांति चौधरी शामिल हैं.ये सभी लोग एक ठेकेदार के लिए काम कर रहे थे।
Read More:नवरात्रि के 9 दिन खाएं ये 9 चीजें
जल जीवन मिशन परियोजना पर कर रहे थे काम
बेतालघाट पुलिस स्टेशन के SHO अनीश अहमद ने बताया,नैनीताल जिले के मल्लागांव में ऊंचाकोट क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत कार्य चल रहा है और ये सभी लोग उसी मिशन में 1 ठेकेदार के अंडर में मजदूरी करते थे.काम खत्म होते ही 9 नेपाली मजदूर सोमवार देर शाम रामनगर होते हुए चंपावत जिले के टनकपुर स्थित घर लौटने के लिए वाहन बुक किया था.नैनीताल जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर रात करीब साढ़े 10 बजे बसकोट गांव निवासी चालक राजेंद्र कुमार (38) ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया.वाहन के गिरने की आवाज होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए उसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी।