Kaushambi Blast:उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बीते दिन पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने हर किसी को दहला दिया है.विस्फोट इतना जोरदार था कि,इसकी जद में जितने लोग भी आए उनके शरीर के चीथड़े दूर-दूर तक बिखरे पड़े दिखाई दिए हैं.रविवार की दोपहर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पहले शनिवार को कासगंज में गंगा स्नान के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी.इस तरह की दैवीय आपदा की खबरें आए दिन सुनाई दे रही हैं लेकिन सरकार प्रशासन ऐसी घटनाओं से कब सीख लेगी सवाल जस का तस बना हुआ है।
Read More:Kaushambi की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 4 की मौत, कई घायल
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 7 लोगों की मौत
ऐसा पहली बार नहीं है कि,पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से कई लोगों की जान गई है इससे पहले भी आग लगने की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.यूपी के कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रुप से घायल हैं.विस्फोट में मरने वालों में खुद फैक्ट्री मालिक भी शामिल है इसके अलावा फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों की भी मौत हो गई है।
Read More:ताजनगरी Agra पहुंची ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’,सपा मुखिया अखिलेश यादव हुए शामिल
विस्फोट के बाद बेहद भयावह रहा मंजर
आपको बता दें कि,कौशांबी जिले के भरवारी कस्बे के रहने वाले शराफत अली की पटाखा फैक्ट्री है.बीते दिन रविवार को फैक्ट्री में दोपहर के वक्त करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग काम कर रहे थे तभी एकाएक फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी.देखते ही देखते आग की लपटें आसमान तक छूती दिखाई दी.फैक्ट्री में एक के बाद एक लगातार कई विस्फोट होते गए फैक्ट्री में भगदड़ की स्थिति हो गई और मजदूर अपनी-अपनी जगह से भागने लगे.फैक्ट्री के आस-पास खड़े लोग भी विस्फोट के आगोश में आ गए.थोड़ी ही देर में हर तरफ चीख-पुकार सुनाई देने लगी.मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट इतना जोरदार था कि,मजदूरों के शव दूर खेत तक जा गिरे.कई मजदूरों के शव बेहद क्षत-विक्षत स्थिति में थे किसी का हाथ गायब तो किसी का पैर…मंजर बेहद भयावह था जिसके कारण वहां मौजूद हर कोई सहम गया।
Read More:PM Modi ने बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन किए,सबसे लंबे केबल-स्टे ब्रिज का किया उद्घाटन
घायलों का एसआरएन अस्पताल में चल रहा इलाज
वहीं विस्फोट में गंभीर रुप से घायल मजदूरों का प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है.फैक्ट्री में आग को बुझाने के लिए करीब 5 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला,इस दौरान विस्फोट में मृतकों के शवों को निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को बुलाना पड़ा लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने और आग पर काबू पाने तक फैक्ट्री में सब कुछ जलकर खाक हो गया था।