नालंदा संवाददाता- वीरेंद्र कुमार…
नालंदा जिला के राजगीर मलमास मेला में 12 चोरी का मोबाइल हुआ बरामद, पूर्णिया, अररिया, शेखपुरा और जमुई के हैं रहने वाले, मेले में उमड़ने वाली भीड़ का उठा रहे हैं फायदा। मलमास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की मोबाइल चोरी की घटना को देखते हुए मलमास मेला थाना प्रभारी इंसपेक्टर संतोष कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया है।
जो निरंतर छापामारी तलाशी एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी कर रही है। इसी कड़ी में 13 अगस्त को मेला थाना प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा जमुई जिला के रहने वाले शोभी यादव के पुत्र विनोद कुमार को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में यह बताया…
आवश्यक पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्य शेखपुरा जिला के जगदीश प्रसाद का पुत्र श्रीकांत यादव एवं कश्मीर सिंह का पुत्र सुखदेव सिंह को राजगीर किला मैदान से चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया। गिरफ्त में आए अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में यह बताया गया कि राजगीर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के समीप रहने वाले इंद्रदेव यादव का पुत्र वीरू यादव उर्फ वीरेंद्र इन लोगों को चोरी के बाद छिपाने में सहयोग करता था। इस संबंध में राजगीर थाना में कांड दर्ज कर फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। इसी प्रकार 14 अगस्त को मेंला थाना प्रभारी के द्वारा पूर्णिया जिला के कस्बा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव निवासी शेर सिंह का पुत्र सोनू कुमार को पकड़ा गया तथा उसके पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य तीन सदस्य पूर्णिया जिला के कस्बा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव निवासी राहुल माली की पत्नी आरती देवी, अररिया जिला के योगबनी थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी स्वर्गीय बनारसी माली का पुत्र शेखर माली, एवं आजाद माली की पत्नी सोनी देवी को राजगीर किला मैदान से चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। इन सभी लोगों के छिपने में वीरू यादव के द्वारा सहयोग किया जाता था।
इसके अलावा शराब पीकर हंगामा कर रहे पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौढ़ी गांव निवासी अमर कुमार का पुत्र निशांत सिंह को पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की, धार्मिक स्थल के पास अभद्र व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। दरअसल इन दिनों मलमास मेला को लेकर राजगीर में अलग-अलग जिले सहित अन्य राज्यों से चोर गिरोह का सदस्य आया हुआ है। जो भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के कीमती सामानों पर पलक झपकते ही हाथ साफ कर दे रहे हैं। हालांकि लगातार पुलिस के द्वारा भी इसे रोकने को लेकर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से 12 चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है। छापेमारी टीम के सदस्य के रूप में मेला थाना प्रभारी संतोष कुमार, दरोगा प्रवीण प्रताप सिंह, डीआईयू की टीम एवं मेला थाना में प्रतिनियुक्त क्यूआरटी की टीम शामिल रही।