Delhi-Meerut Expressway accident: गजियाबाद में मंगलवार को दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे हाईवें पर गलत दिशा से आ रही स्कूल बस की सामने से आ रही एक कार से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत और 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्चों की स्कूल की बस खाली थी। एक परिवार के 6 लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उधर उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया है।
खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था परिवारः
दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए एक्सीडेंट में व्यापारी जयपाल यादव के परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे तक उड़ गए। व्यापारी का परिवार धनपुर गांव के रहने वाले वाले है। हादसे की जानकारी होने पर परिवार के सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। जयपाल को दोनों बेटे नरेन्द्र यादव और धर्मेन्द्र यादव का परिवार राजस्थान भगवान खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे।
Read more: ज्योति मौर्या के प्रेमी मनीष दुबें की कॉल रिकार्डिग ने बढ़ाई मुश्किल
इंचौली के धनपुर गांव निवासी जयपाल यादव के तीन बेटे है। बड़ा बेटा नरेंन्द्र यादव की शोभापुर बस स्टैड़ पर बिजली की दुकान है। जबकि नरेंन्द्र और धर्मेन्द्र घर पर ही खेती करते है। मंगलवार को सुबह ही चार बजे नरेंन्द्र और धर्मेन्द्र का परिवार खाटू श्याम के दर्शन को निकले थे। सुबह के समय मे दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे के पास गलत दिशा से आ रही स्कूल बस से टकराने के बाद कार में सवार नरेंन्द्र की पत्नी अनीता, बेटे हिमांशु , करकित , और धर्मेंन्द्र की पत्नी बबिता व बेटी वंशिका की मौत हो गई।
मृतको के नाम घायलों के नाम
–
नरेंन्द्र यादव (45) नरेंन्द्र का भाई धर्मेन्द्र यादव (42)
नरेंन्द्र की पत्नी अनीता (42) धर्मेन्द्र का बेटा आर्यन (8)
धर्मेन्द्र की पत्नी बबिता (38)
नरेंन्द्र का बेटा करकित (15)
नरेंन्द्र का बेटा हिमांशु (12)
धर्मेन्द्र की बेटी वंशिका (7)
सीसीटीवी मे कैद हुआ सड़क हादसाः
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर विजयनगर फ्लाईओवर के ऊपर से गलत दिशा से आ रही स्कूल बस से कार की टक्कर हो गई। इस हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। एक नामी प्राइवेट स्कूल की बस रॉन्ग साइड से दौड़ती रही, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कही सीन मे नही थी। एक्सप्रेसवे हाइवे पर लगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे मे उल्टा साइड से आ रही बस ड्राइविंग कैद हो गई। उसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा उस बस चालक को अलर्ट क्यों नही किया गया। क्या सीसीटीवी कैमरों का मकसद रोड़ पर नियमों का उल्लघंन करने वाली गाड़ियों को चालान ही काटना होता है। अगर कहीं बस में स्कूल के बच्चे होते तो हादसे के बच्चे भी चपेट में आ सकते थे।
सड़क हादसे मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया गहरा शोकः
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे हर साल करीब 100 करोड़ वसूलता टोलः
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के पास बने 14 लेन वाले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हर साल लगभग 100 करोड़ रुपये का टोल वसूला जाता है। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ काशी टोल तक करीब 60 किलोमीटर की दूरी है। इस एक्सप्रेसवे पर दो साल पहले 140 का टोल पड़ता था। साल 2022 में इसे बढ़ाकर 155 रुपया कर दिया गया। और अब 160 रुपये टोल चुकाना पड़ रहा है। साल के करीब 100 करोड़ टोल की वसूली के बावजूद भी सड़क सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नही है।