Pakistan Terror Attack:पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है जहां हमले में 5 चीनी नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है.ये हमला शांगला जिले में हुआ है.जानकारी के मुताबिक ये आत्मघाती हमला चीनी नागरिकों की गाड़ियों को निशाना बनाकर किया गया है.जिस वक्त ये हमला हुआ उससे कुछ घंटे पहले ही बलूचिस्तान में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस पर एक आतंकी हमला हुआ जिसमें एक जवान की मौत हो गई इसके बाद सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया।
Read More:चलती स्कूटी पर लड़कियों ने की अश्लील हरकत, Viral Video के आधार पर कटा 33 हजार का चालान
चीनी इंजीनियरों के काफिले को बनाया निशाना
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक,क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया है कि,एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से चीनी इंजीनियरों के एक काफिले को टक्कर मार दी.ये सभी इंजीनियर थे जो पख्तूनख्वा प्रांत के दासू जा रहे थे यहां उनका एक शिविर है जहां पर बांध बनाने का काम चल रहा है।
Read More:वरुण गांधी थामेंगे ‘हाथ’ या करेंगे ‘साइकिल’ की सवारी! BJP ने काटा टिकट तो कांग्रेस ने दिया ऑफर
20 मार्च को ग्वादर पोर्ट पर किया था अटैक
आपको बता दें कि,आतंकी और आतंक का हमेशा समर्थक रहे पाकिस्तान में अब आए दिन ऐसी आतंकी वारदातें देखी जा रही हैं.इससे पहले 20 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने ग्वादर पोर्ट को निशाना बनाया था.पाकिस्तान में बनने वाला ये पोर्ट चीन की मदद से बनाया जा रहा है जिसका स्थानीय बलूच आबादी विरोध भी करती रही है.बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा चीनी नागरिकों को हमेशा निशाना बनाया जाता है।
Read More:ठाणे में 9 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या,घर के पीछा छिपाया था शव
चीनी नागरिकों के ऊपर बढ़े हमले
बीते दो-तीन सालों में पाकिस्तान में चीनी नागरिकों के ऊपर हमले बढ़ गए हैं.अभी तक एक दर्जन से अधिक हमले चीनी नागरिकों के ऊपर पाकिस्तान में हो चुके हैं.इन हमलों में अब तक कई चीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.चीनी नागरिकों के ऊपर ये हमले पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में किए गए हैं.हालांकि खैबर पख्तूनख्वा में हुए इस हमले पर अब तक चीन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.बलूचिस्तान में इस साल का ये तीसरा बड़ा हमला था।