Atal Bihari Vajpayee : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 16 अगस्त यानी आज इनकी 5वीं पुण्यतिथि है। वही बात करें अटल बिहारी वाजपेयी की तो ये लोकप्रिय नेता मे से एक नेता थे।अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि के मौके पर आज पुरा देश उनको याद कर रहा है , वही दुसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है,साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की है।
अटल समाधि पर पहुंचकर फूल चढ़ाए
BJPकी तरफ से पहली बार पुण्यतिथि कार्यक्रम में एनडीए के घटक दलों को न्योता दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम बड़े बीजेपी के नेता अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, साथ ही नरेंद्र मोदी ने वाजपेयी पुण्यतिथि पर अटल समाधि पर पहुंचकर फूल चढ़ाए और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है – ‘ मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ है । उन्होंने हमारे देश के विकास को नई बुलंदियों तक पहुंचाने और 21वीं शताब्दी में हर सेक्टर में देश को आगे ले जाने में आपनी अहम भूमिका निभाई है।
Read more : गदर 2′ की बंपर कमाई से क्या टूटेगा पठान का रिकॉर्ड
विपक्षी भी उनकी कार्यशैली के है दीवाने
अगर हम बात करें अटल बिहारी वाजपेयी की तो ये सिर्फ देश के पूर्व प्रधानमंत्री ही नहीं थे, बल्कि वे एक ऐसे नेता थे जिन्होंने राजनीतिक पटल पर अमिट कहानी लिखी थी। वही पार्टी के लोग ही नहीं विपक्षी भी उनकी कार्यशैली के दीवाने थे।बता दे की इनकी भाषा शैली इतनी अच्धी थी कि जब वे बोलते थे तो पंडित जवाहर लाल नेहरू जैसे बडें नेता भी उन्हे सुनना पसंद करते थे।
वही बात करें वाजपेयी की राजनीतिक जीवन की तो अटल बिहारी वाजपेयी 3 बार प्रधानमंत्री बने थे।वही पहली बार 16 मई, 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली, लेकिन बहुमत साबित न कर पाने के कारण कार्यकाल 13 दिन का ही रहा था । इसके बाद 1998 में और फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।