Students Sexual Assault Case: हरियाणा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां के एक यूनिवर्सिटी की 500 से ज्यादा छात्राओं ने अपने साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत की है। इस खबर को पढ़ते ही आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।आपके भी मन में एक डर सा बैठ जाएगा कि क्या अब लड़कियां अपने कोलेज, स्कूल में सुरक्षित नहीं है? , वहीं सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी लगातार यौन उत्पीड़न के मामले बढते ही जा रहे है, आए दिन इस घटना में बढ़ोतरी देखने को मिलती रेहती है।दरअसल हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की लगभग 500 छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर यौन शौषण (sexual assault) का आरोप लगाया गया है।
Read more : सपा और बसपा में रार!Mayawati को सता रहा किसका डर?
500 छात्राओं का sexual assault का आरोप..
दरअसल चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की लगभग 500 छात्राओं ने एक प्रोफेसर पर sexual assault का आरोप लगाया है, इसे लेकर छात्राओं ने PM मोदी और प्रदेश के CM मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखा है, यहीं नहीं छात्राओं ने पत्र की कॉपियां कुलपति अजमेर सिंह मलिक, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, राज्य के गृह मंत्री अनिल विज और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सहित अन्य को भी भेजी हैं।छात्राओं का कहना है कि आरोपी प्रोफेसर के निलंबन किया जाए इसी के साथ हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में जांच की मांग की है। वहीं इस संबंध में सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
Read more : आपकी इन आदतों से हो सकती है किडनी खराब…
“गंदी और अश्लील हरकतें” करने का आरोप..
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार आरोप है कि – “गंदी और अश्लील हरकतें” करने का आरोप लगाया गया है, लड़कियों को अपने कार्यालय में बुलाने, उन्हें बाथरूम में ले जाने, निजी अंगों को छूने और अश्लील हरकतें करने का भी आरोप है, यहीं नही लड़कियों ने कहा कि- जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें ‘बहुत बुरे’ परिणाम भुगतने की धमकी दी गई, पत्र में दावा किया गया है कि यह कई महीने से चल रहा है, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजेश कुमार बंसल ने गुमनाम पत्र मिलने की पुष्टि की है।
Read more : प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए CM Yogi कल अयोध्या दौरे पर
विपक्ष के निशाने पर CM मनोहर…
वहीं यह घटना सामने आने के बाद से CM मनोहर लाल खट्टर विपक्ष के निशाने पर आ गई है, कांग्रेस की राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सरकार पर हमला बोला कि- ” सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की 500 छात्राओं द्वारा छेड़छाड़ और शोषण के गंभीर आरोपों की खबर चिंताजनक है। सरकार से मेरी अपील है कि छात्राओं के आरोपों की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें न्याय दिलाया जाए।