कौशांबी संवाददाता : ज़िया रिज़वी
कौशांबी : यूपी के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने 50 मीटर ऊंचे मोबाइल टावर को चोरी कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस घटना ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उजिहिनी खालसा गांव का है। जहां 10 टन से अधिक वजन वाला 50 मीटर ऊंचा टावर चोरी हो गया। दिलचस्प बात यह है कि टेक्नीशियन राजेश कुमार यादव ने पुलिस को मामले की सूचना बुधवार को दी है। जबकि एफआईआर में टावर चोरी का जिक्र 31 मार्च 2023 को होना किया गया है।
Read more :Bigg Boss में Karan Johar ने जमकर इन contestants की लगाई क्लास
स्थानीय लोगों के बयान दर्ज..
टेक्नीशियन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। टेक्नीशियन राजेश यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि टावर ही नहीं बल्कि शेल्टर, बिजली की फिटिंग और अन्य उपकरण मोबाइल टावर असेंबली के सभी हिस्से जिनकी कीमत साढे 12 लाख से अधिक है, यह सब चोरी हो गया है। इस घटना से पूरे दिन पुलिस सकते में रही। जिसके बाद संदीपन घाट पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जमीन मालिक उबैद उल्ला और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किया।
एफआईआर दर्ज की गई
टेक्नीशियन के मुताबिक उनकी जीटीएल कंपनी ने इस साल जनवरी में कौशांबी जिले के उजिहिनी खालसा गांव में उबैद उल्ला के खेत में यह टावर स्थापित किया था। राजेश यादव ने कहा कि जब उन्होंने 31 मार्च 2023 को निरीक्षण के लिए घटनास्थल का दौरा किया तो पूरा टावर अन्य सामान के साथ गायब हो गया था। वहीं इस मामले में एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत पर मोबाइल टावर की चोरी के संबंध में यह एफआईआर दर्ज की गई है, जो पूर्णयता फर्जी प्रतीत हो रही है। तफ्तीश के दौरान इस घटना में शामिल लोगों का उजागर कर कार्रवाई की जाएगी।