Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर नेशनल हाइवे (Bilaspur National Highway) पर रविवार को भीषण सड़क हादसे में कार सवार 5 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक और कार में टक्कर इतनी जोरदार थी कि,कार के परखच्चे उड़ गए जिसके बाद गाड़ी में सवार सभी युवकों को कार से निकालने के लिए कटर के जरिए कार को काटना पड़ा ट्रक और कार में टक्कर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के पास हुआ कार में सवार मृतक युवक रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले थे स्कोडा रैपिड कार में सवार सभी पांचों युवक मैनपाट जा रहे थे जिसमें से तीन युवकों की पहचान दिनेश साहू,संजीव और राहुल के रुप में हुई है जबकि दो अन्य युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
Read More: Chhattisgarh encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता…10 नक्सली ढेर
भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि,कार में सवार सभी पांचों युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच रही होगी हादसे में मृतक 3 युवक दिनेश,संजीव और राहुल घर से जगदलपुर के लिए निकले थे बीच रास्ते में कार में 2 और युवक सवार हो गए जिसके बाद गुमगा के पास सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर कार से हो गई जिसमें पांचों युवकों की मौत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि,कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 4 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल एक युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (उदयपुर) ले जाया गया युवक की गंभीर स्थिति को देखकर उसको मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर कर दिया गया था हालांकि अंबिकापुर पहुंचते ही चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर

घटना के बाद ट्रक सवार चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर अपनी टीम के साथ पहुंचे जिसके बाद हादसे की जानकारी परिजनों को दी गई।पुलिस के मुताबिक हादसे के समय धुंध थी और तेज रफ्तार हादसे की बड़ी वजह बनी गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी जिसके कारण ट्रक से टकराने के बाद कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए कार में सवार सभी युवकों को कटर से कार को काटकर निकालना पड़ा है.
बीते कुछ सालों में बढ़े सड़क हादसे
आपको बता दें कि,बीते 1-2 साल के दौरान देश के कुछ अलग-अलग हिस्सों में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों का आंकड़ा काफी चौंकाने वाला रहा है उत्तर प्रदेश से लेकर पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी लगातार सड़क हादसों में वृद्धि देखी गई है सड़कों पर बेतरतीब फर्राटा भरती गाड़ियां इन खतरनाक सड़क हादसों के लिए जिम्मेदार हैं ऐसे में सरकार को सड़क पर फर्राटा भरने वाले चालकों के प्रति सख्त कानून लाकर इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की आवश्यकता है.
Read More: Chhattisgarh में बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी में गिरी, गाड़ी में थे सवार 18 बच्चे ..