Mathura News:उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सडक हादसे में 5 लोगों की जलकर मौत हो गई है.यमुना एक्सप्रेस वे खड़ी एक स्लीपर बस में पीछे से आ रही कार टकरा गई जिसके बाद कार और बस की टक्कर से दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई.गाड़ियों मे आग लगने से कुल 5 लोगों की जलकर मौत हो गई,गाड़ी में आग लगने के बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया इस बीच हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य भी चलाया।
Read More:इस दिन रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे CM केजरीवाल,भगवंत मान भी होंगे मौजूद
स्लीपर बस में कार की भीषण टक्कर
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसों को लेकर एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि,सुबह एक बस और कार की आपस में भीषण टक्कर हो गई.जिसके बाद जांच में पता चला कि,बस का टायर फट गया था जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया तभी पीछ से आ रही एक कार उससे टकरा गई और दोनों गाड़ियों में आग लग गई.हालांकि इस दौरान बस में सवार सभी लोग सुरक्षित निकाल गए गए लेकिन कार में सवार 5 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read More:किसान आंदोलन को लेकर पुलिस महकमा तैयार,12 जिलों में धारा 144 लागू
सीएम योगी ने हादसे पर व्यक्त किया दुख
आपको बता दें कि,हादसे में मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।वहीं मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना दुख जताया है.सीएम योगी के कार्यालय के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने बताया गया कि,सीएम योगी ने मथुरा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है.सीएम योगी ने शोकाकुल परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं,उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है..उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज के लिए निर्देश दिया है।