Kuwait: कुवैत के मंगफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई.भीषण आग लगने की वजह से अभी तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें से 40 करीब भारतीय नागरिक है. जबकि घायलों की संख्या 50 के करीब बताई जा रही है. मृतकों में अभी तक जिन भी लोगों की पहचान हो सकी वे केरल के बताए जा रहे है.वे सभी कुवैत में रहकर अपने परिवार के खुशहाल जिंदगी के लिए अलग-अलग काम कर रहे थे.
Read More: तीसरे कार्यकाल के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा: मेलोनी से करेंगे मुलाकात
अधिकारियों ने दी जानकारी
बताते चले कि अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अल-मंगफ नाम की इस इमारत में भीषण आग लगने से कुल 49 लोगों की जान गई है जिनमें से 40 के बारे में माना जा रहा है कि वो भारतीय थे. अन्य पाकिस्तान, फिलीपींस, मिस्र, नेपाल के नागरिक थे.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘कुवैत के मंगफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में आग की एक दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना में करीब 40 भारतीयों के बारे के माना जा रहा है कि उनकी जान चली गई तथा 50 से अधिक अन्य घायल हो गए. इस इमारत में श्रमिक रहते थे.’’
Read More: Kuwait एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग,10 भारतीय सहित 35 लोगों की मौत…
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को ‘दुखद’ बताया तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में इस घटना से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की. पीएम मोदी ने इस ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ पर गहरा दुख प्रकट किया और शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी घोषित की.
राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन कुवैत के लिए रवाना
आपको बता दे कि इसे कुवैत के इतिहास की सबसे भयावह बिल्डिंग फायर बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं. ये आग प्रवासी मजदूरों की एक रिहायशी बिल्डिंग में बुधवार तड़के उस समय लगी, जब अधिकतर लोग सो रहे थे. इस बिल्डिंग में कुल 196 लोग रहते थे, जिन्हें आग लगने के बाद संभलने का मौका भी नहीं मिला. अधिकतर लोगों की दम घुटने से मौत हुई है.
विदेश राज्यमंत्री ने पीएम के साथ की बैठक
इस घटना के बाद विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने कल शाम पीएम के साथ बैठक की थी. वहां पहुंचते ही स्थिति साफ हो जाएगी. स्थिति ये है कि अधिकतर पीड़ित जल गए हैं. कुछ शव इस कदर जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है. पीड़ितों की पहचान के लिए DNA जांच चल रही है. जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, उनके परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा और शवों को भारतीय वायुसेना के विमान से स्वदेश लाया जाएगा. हमारे पास कल रात के ताजा आंकड़े हैं, जिसके अनुसार इस हादसे में 48 से 49 लोगों की मौत हुई है, इनमें भारतीयों की संख्या 43 के आसपास है.
Read More: अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत का मनाया जश्न, धनश्री वर्मा संग वायरल हुई फोटोज