उ0प्र0 (हरदोई)। संवाददाता- हर्षराज सिंह
हरदोई। सड़क निर्माण के लिए बनाए गए खनन के गड्ढे में घर के बाहर खेलते समय 4 वर्षीय मासूम की डूबकर मौत हो गई। शहर के शाहाबाद इलाके में खनन के गड्ढे में डूबकर एक 4 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। यह गड्ढा सड़क बनाने के लिए खोदा गया था। जिसमें बरसात का पानी भर गया था, वहां खेलते समय 4 वर्षीय किशोर गिरकर डूब गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। इससे पहले भी खदान के गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो चुकी है।
सड़क बनाने के लिए खोदा गया था गड्डा
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के झोथूपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए एक गहरा गड्ढा खोदा गया था। जिसमें बरसात होने के चलते पानी भर गया था। उसी के पास सुधाकर का 4 वर्षीय पुत्र विभान खेल रहा था। जो खेलते समय अचानक गहरे गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर से निकल रहे ग्रामीणों ने जब बच्चे का शव उतराता देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मासूम के शव को बाहर निकाला। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
RAED MORE: भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त…
सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार और लेखपाल
घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार संतोष और लेखपाल मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने परिजनों को प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है। शाहाबाद पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। अभी हाल ही में पचदेवरा थाना क्षेत्र में खदान के गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत हो गई थी।
इसके बाद भी प्रशासन ने इन गड्ढों को बंद कराने की ओर कोई कदम नहीं उठाया है। अगर जिले की बात की जाए तो करीब एक दर्जन मासूम इन गड्ढों की बलि चढ़ गए है। यह सभी गड्ढे गंगा एक्सप्रेसवे के नाम पर खोदे जा रहे है। फिलहाल इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने इन सभी गड्ढों को बंद कराने की मांग की है।