Gujarat Terrorist News: गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से इस्लामिक स्टेट के चार आतंकियों को अरेस्ट किया है। वहीं आगे की पूछताछ जारी है। पता लगाया जा रहा है कि ये कब गुजरात आए। कहां-कहां रहे, किन-किन लोगों से मिले। बताया जा रहा है कि चारों का संबंध इस्लामिक स्टेट (IS) से है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, चारों आतंकी श्रीलंका के रहने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक गुजरात एटीएस को सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट पर चार आतंकी है और कहीं जाने की फिराक में हैं। तत्काल एक्शन लेते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आगे पूछताछ जारी है।
Read more : भीलवाड़ा भट्टीकांड में 10 महीने बाद आया बड़ा फैसला,दो दोषियों को मिली मृत्युदंड की सजा
4 आतंकवादी गिरफ्तार
गुजरात पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार -“ये देश में बड़ा आतंकी हमला करने के लिए श्रीलंका से भेजे गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये श्रीलंका से वाया चेन्नई अहमदाबाद पहुंचे थे। अहमदाबाद से की टारगेटेड लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही गुजरात ATS ने अरेस्ट कर लिया। यह भी सामने आया है कि ये आतंकी पाकिस्तान के हैंडलर के आदेश का इंतज़ार कर रहे थे। इन आतंकीओ तक हथियार भी अलग से पहुंचाने जाने वाले थे।
ATS ने एनक्रिप्टेड चैट्स इन आतंकियों के फोन से बरामद की है। गुजरात में ISIS के चार आतंकियों की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है जब सूरत पुलिस मौलवी सोहेल अबुबकर मामले में पहले से ही जांच में जुटी है। दिल्ली की तरह अहमदबाद के 36 स्कूलों को भी बम से उड़ानें की धमकी मिली थी। हालांकि तब कोई भी संदेहास्पद वस्तु जांच में नहीं मिली थी, लेकिन इन आतंकियों के अहमदाबाद तक पहुंचने के बाद गुजरात पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।
Read more : Delhi-NCR Weather: जारी रहेगा लू का कहर,2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी
इससे पहले पांच लोगों को हिरासत में लिया था
वहीं जानकारी के अनुसार गुजरात एटीएस ने इससे पहले भी एक कार्रवाई में ऐसे पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जो लोग आईएस खुरासान से जुड़े थे। उसी समय गुजरात एटीएस को सूचना मिली कि तीन लोग पोरबंदर समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान और वहां से ईरान जाने की फिराक में हैं। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देश में बड़ा आतंकी हमला करने इरादे से इन्हें श्रीलंका से भारत भेजा गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये श्रीलंका से चेन्नई अहमदाबाद पहुंचे थे।