कौशांबी संवाददाता : ज़िया रिज़वी
Uttar Pradesh : यूपी के कौशांबी जिले में देर रात पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाशो ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से कुल 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। वहीं बदमाशो से मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम भी बाल-बाल बची है।
आभूषण और अवैध हथियार बरामद
एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में 2 गली लगी है, जबकि थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट से छूते हुए भी गोली निकली है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के आभूषण और अवैध हथियार बरामद किया है। बदमाशो ने शुक्रवार को सर्राफा व्यापारी अनूप सोनी से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। घटना चरवा थाना इलाके के गुंगवा की बाग की है। एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र में चार दिन पहले बदमाशो ने सर्राफा व्यापारी से लूट की थी।
Read more : बेटी पैदा होने पर पति ने दोनों पत्नियों को तीन तलाक देकर घर से निकला
4 बदमाशो गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस टीम बदमाशो की तलाश में जुटी थी। देररात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश चरवा थाना इलाके के एक बाग में लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण का बंटवारा कर रहें है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी किया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मौके से 4 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट के सोने चांदी के आभूषण और अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किया गया है। पकड़े गए चार बदमाशो में तीन के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है।