Rajasthan News: देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या एक प्रमुख समस्या बनती जा रही है पिछले काफी समय से सरकार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात कही जा रही है लेकिन इस पर अब तक कोई खास नतीजा नहीं निकल सका है.जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है जिस तरह से भारत की जनसंख्या हर दिन तेजी से बढ़ती जा रही है उस हिसाब से आने वाले समय में देश में बड़ी जनसंख्या के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी होने की पूरी गुंजाइश है.जनसंख्या वृद्धि को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एक बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि,जिन दंपतियों के पास 2 या उससे अधिक बच्चे होंगे उन्हें किसी तरह की सरकारी सुविधा का लाभी नहीं मिलेगा।
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बहस तेज
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा एक दिवसीय दौरे पर रविवार को पाली पहुंचे थे जहां उन्होंने जिला परिषद में एक बैठक की यहां उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर दावा किया कि,जनसंख्या बढ़ रही है और सुविधाएं घट रही हैं इस वजह से समस्याएं भी सामने आ रही हैं अब भारत सरकार के स्तर पर इसको रोकने का प्रयास चल रहा है.जिन दंपतियों या परिवारों में 2 या 3 से अधिक संतान होगी उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.इससे संबंधित कानून जल्द देश में देखने को मिलेगा।
मंत्री ने जनसंख्या रोकथाम की मांग की
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि,बढ़ती जनसंख्या की रोकथाम के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं.भारत सरकार अपने स्तर पर कानून लाने का प्रयास कर रही है.जल्द ही कानून सबके सामने आ जाएगा.बीजेपी के कई नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में है.इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी कहा था कि,जनसंख्या विस्फोट के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याएं लगातार उत्पन्न हो रही है।
BJP विधायक ने एक देश,एक कानून की मांग की
आपको बता दें कि,परिवार और आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार देश में 2011 के बाद जनसंख्या में वृद्धि दर माइनस में है.मुसलमानों की संख्या में इस अवधि के दौरान लगातार वृद्धि देखी गई है.मुसलमानों में जन्म दर हिंदुओं की तुलना में अधिक है.जिसको लेकर राजस्थान में हवामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है…उन्होंने कहा,एक देश, एक कानून जल्दी लागू हो…राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो….4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे।
Read More:पहले लोकसभा और अब Rajya Sabha में भी घटी BJP की ताकत,सदस्यों की संख्या घटकर रह गई सिर्फ 86
जनसंख्या में वृद्धि एक बड़ी समस्या-बालमुकुंद आचार्य
बीजेपी विधायक ने कहा राजस्थान विधानसभा में भी ऐसे विधायक हैं जिनकी 3 पत्नियां हैं.उन्होंने कहा,पिछले कई सालों से मैं ये लगातार मांग कर रहा हूं कि,एक देश एक कानून हो….पहले कश्मीर में जाते थे तो कहा जाता था….क्या आप भारत से आए हो?तब हमें पीड़ा होती थी.आज धारा 370 हटने के बाद पूरे देश में जो कानून है वही कश्मीर में भी है।बालमुकुंद ने कहा,ये एक बड़ी समस्या है कि जनसंख्या में वृद्धि हो रही है….अनुपात भी बिगड़ रहा है.एक समाज है जो 4 बेगम और 36 बच्चे रखता है.सदन में भी ऐसे लोग हैं जो 3-4 पत्नियां रखते हैं….एक वर्ग एक पत्नी और ज्यादा से ज्यादा 2 बच्चे रखता है।बालमुकुंद ने कहा,देश की समृद्धि और विकास में सबका अधिकार है….ये पीएम मोदी के आने के बाद बराबर रूप से हो रहा है,इसमें कोई भेदभाव नहीं होता.देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए।