गाजियाबाद संवाददाता : प्रवीन मिश्रा
गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने बीते दिनों हुई , मनी एक्सचेंज शॉप में लूट की घटना का चौंकाने वाला खुलासा किया है । बेहद पढ़े लिखे तीन युवकों ने गोवा घूमने के लिए मनी एक्सचेंज शॉप लूट की इस घटना की प्लानिंग की थी पुलिस ने लूट में शामिल तीनों युवकों और उनके ड्राइवर सहित कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा कर दिया है नकली लाइटर नुमा पिस्टल के सहारे बेहद शातिराना अंदाज में लूट की इस घटना को इन बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था ।
READ MORE : मछुआ समाज के सर्वागीण विकास के लिए बनी है निषाद पार्टी…
2 लाख से ज्यादा की संपत्ति की लूट को दिया अंजाम
करीब 2 लाख से ज्यादा की भारतीय करेंसी और करीब 2 लाख से ज्यादा कीमत की विदेशी करेंसी (थाई बात, डालर) की लूट की घटना को आरोपियों द्वारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार इन 4 आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था। गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।
बीती 15 तारीख को हुई इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में मनी एक्सचेंज शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने गोवा घूमने के लिए की थी मनी एक्सचेंज शॉप के अंदर लूट की थी , जिसमें 3 साथी वारदात के बाद गोवा चले गए थे वहीं उनका एक साथी गाजियाबाद में ही रह रहा था।
READ MORE : त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से टांडा पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक..
पुलिस ने बरामद की ये चीजे
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने लाइटर पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद ट्रांस इंडियन पुलिस ने 4 टीमों का गठन किया था घटना के बाद आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को बदमाशों के लोकेशन पता चली। लूट के बाद तीनों गोवा में कर रहे थे मौज मस्ती तीनों बदमाशों की गोवा से हुई गिरफ्तारी ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गाजियाबाद पहुंची पुलिस, आरोपियों के पास से लूटे गए ₹1.15 लाख भारतीय करेंसी तो वहीं 280 यूएस डॉलर और लूट में इस्तेमाल किया गया लाइटर पिस्टल और एक कमर्शियल कार बरामद की है।