- छह घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। राजधानी में डेंगू से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। फिलहाल मरीजों में कोई कमी नहीं आयी है। रोजाना 36 से 39 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है। गुरूवार को भी 37 नए मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। इसमें सर्वाधिक मरीज चिनहट में मिले हैं। यहां सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर छह लोगों को नोटिस जारी किया गया।
लखनऊ के कई इलाको में निकले डेंगू के मरीज
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि 37 नए मरीज डेंगू मरीज मिले हैं। चिनहट में सात तो अलीगंज, चन्दरनगर, इन्दिरानगर, एनके रोड, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर के चार-चार नए मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। ऐशबाग व टूडियागंज के दो-दो एवं बीकेटी तथा मलिहाबाद का एक,एक मरीज डेंगू संक्रमित मिला है। रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। 1490 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। छह घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर सम्बन्धितों को नोटिस जारी किया गया।
Read More: मेडिकल संचालकों से अवैध वसूली कराने का मामला आया सामने…
डेंगू रोकथाम के लिए की जा रही फागिंग
डेगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए सीएमओ एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों ने उदयगंज मस्जिद, जलालपुर फाटक राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज पीएचसी, डिगडिगा गांव, इको गार्डेन नियर रैन बसेरा, कश्मीरी मोहल्ला पीएचसी, इन्दिरानगर सीएचसी, उसरी चौराहा गेट नं-3 स्मृति उपवन आशियाना के आस-पास फागिंग कराया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण कर लार्वा रोधी रसायन का छिडकाव किया।