Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीते दिनों दुर्गा प्रतिमा को ले जाते समय हुए पथराव और मारपीट की घटना में पुलिस ने 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए लोगों में 24 पुरुष,4 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं इन सभी आरोपियों के ऊपर नवरात्रि के पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा ले जाते समय आयोजकों के साथ मारपीट और उनके ऊपर पथराव करने का आरोप है घटना में शामिल 5 बच्चों को पुलिस किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया है।
Read more : Modi Cabinet: मोदी सरकार का बड़ा फैसला! दिसंबर 2028 तक क्या होगा आइए जानें?
कुशीनगर में दुर्गा प्रतिमा पर पथराव का मामला
यह पूरा मामला कुशीनगर में पडरौना के भिसवा लाला गनेशीपट्टी गांव का है जहां मां दुर्गा की प्रतिमा परपथराव और युवकों की पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को पूरी रात इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें गांव के कई लोग शामिल अपने परिवार के साथ घरों में ताला लगाकर फरार हो गए हालांकि इलाके में सर्च ऑपरेशन की मदद से पुलिस ने 4 महिला और 5 बच्चों समेत 24 अन्य लोगों को गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Read more : NEET PG 2024 : ‘नीट पीजी’ काउंसलिंग में देरी, पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्रालय से किया ये आग्रह
दुर्गा प्रतिमा लेकर जा रही भीड़ पर किया पथराव
कुशीनगर में पडरौना-कसया मार्ग पर तहसील गेट के समीप दुर्गा प्रतिमा पर सोमवार को कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया और दुर्गा प्रतिमा लेकर जा रहे युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे दुर्गा प्रतिमा खंडित हो गई और हमले में कई लोग घायल हो गए।इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरु कर दिया और मौके पर पुलिस के कई अधिकारी भी पहुंच गए पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर वहां शांत करवाया हालांकि इस दौरान रोड पर तनाव की स्थिति के कारण पुलिस की भारी फोर्स वहां जमा हो गई जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।
Read more : Haryana Results:नतीजों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो चुनाव आयोग ने खरगे को लिखी चिट्ठी,जानें क्या कहा?
सूचना पाकर मौके पर पहुंचा पुलिस बल
अराजक तत्वों द्वारा किए गए हमले की वजह से भिसवा लाला गांव निवासी अभिषेक का सिर फट गया जबकि रोहित चौहान,संदीप,आकाश,विकास और राम लखन गंभीर रुप से घायल हो गए।दुर्गा प्रतिमा पर पथराव होते ही कई लोग अपना विरोध जताने के लिए वहां लाठ-डंडों के साथ इकट्ठे हो गए और युवकों पर हमला बोल दिया।सड़क पर विवाद होने के कारण कुछ देर के लिए पुलिस को आवागमन बंद करना पड़ा सूचना पाते ही मौके पर इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे लेकिन तब तक पथराव और हमला करने वाले कई लोग वहां से फरार हो गए और घरों में ताला लगाकर मोहल्ले से गायब हो गए।