प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय
Pratapgarh: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष जे. एन. श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी समाज सेवी संस्था है। जो 210 देशों में फैले अपने सदस्यों के नेटवर्क के माध्यम से सेवा कार्य कर रही है। इसके वैश्विक उद्देश्यों में अंधता निवारण, भूख, मधुमेह, बाल कैंसर निवारण, युवा जागरूकता, पर्यावरण सुधार, प्राकृतिक विपदा में सेवा आदि है। जिसके लिए यह संस्था पिछले 106 वर्षों से कार्य कर रही है।
लायंस क्लब कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत, सुरभि खंडेलवाल के ध्वज वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर सत्र 23-24 की नवीन कार्यकारिणी, उपमंडलाध्यक्ष प्रथम लायन बलवीर सिंह बग्गा द्वारा नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी। जिसमें अध्यक्ष डाली केसरवानी, सचिव मालिनी केसरवानी एवं कोषाध्यक्ष श्रद्धा केसरवानी तथा उनकी कैबिनेट को अधिष्ठापित किया गया। साथ ही चार नए सदस्यों को उपमंडलाध्यक् द्वितीय डॉ अर्पण धर दुबे द्वारा दीक्षा दी गई।
Read more: किसानों की अधिग्रहीत की गई भूमि का भुगतान लेखपाल जल्द करायें- जिलाधिकारी
उद्बोधन से सदस्यों को प्रेरित किया
डा. संदीप कुमार मिश्रा ने एम जे एफ के रूप में लायंस इंटरनेशनल को सेवा कार्यों में सहयोग के लिए 1000 डॉलर का अनुदान दिया। वाराणसी से पधारे पूर्व मंडल अध्यक्ष लायन मुकुंद लाल टंडन का आशीर्वाद उद्बोधन हुआ। जौनपुर से पधारे गैट एरिया लीडर डॉ. क्षितिज शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से सदस्यों को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने बताया की जनपद में शवदाह गृह जैसी कोई सुविधा नहीं है जिसे सई नदी के पास बनाया जाना है।
उस परिसर में शेड निर्माण, विश्राम क्षेत्र, अंत्येष्टि स्थल लिए लायंस क्लब से सहयोग की अपेक्षा की। तत्काल ही पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकुंद लाल टंडन, डॉ. क्षितिज शर्मा एवं सभागार में उपस्थित ला. मनीष केसरवानी, राकेश शुक्ल, गोपाल जी गुप्ता, सत्यवीर सिंह, आनंद केसरवानी आदि लायन सदस्यों ने एक उपयुक्त राशि इस अवसर पर सहायता के रूप में घोषणा की। स्वागत उद्बोधन डा. पीयूष कांत शर्मा द्वारा, धन्यवाद ज्ञापन डा. बृजभानु सिंह द्वारा तथा समारोह का संचालन शिशिर खरे द्वारा किया गया।
लायंस क्लब: ये लोग रहे उपस्थिति
इस अवसर पर प्रयागराज से मनोज खत्री, गोपाल जी श्रीवास्तव, संतोष भगवन, अनीता पांडे, कुंवर बहादुर सिंह, राजेश पाल, डॉ. शिव शंकर सिंह, डॉ. रोली त्रिपाठी, डॉ. कामायनी उपाध्याय, डॉ. सुधांशु उपाध्याय, मनीष केसरवानी, जय प्रकाश खंडेलवाल, रवि सिंह,सुमन खरे, शशि शर्मा, प्रेमलता खंडेलवाल, मिन्नी राजपाल, नीरज केसरवानी, रवि प्रताप सिंह, पंकज मिश्रा, अर्पित खंडेलवाल, राहुल श्याम गुप्ता, नितिन गर्ग, विकास गुप्ता आदि उपस्थिति थे।