गाजीपुर संवाददाता- पवन मिश्रा
Ghazipur: पुलिस विभाग के तहत 27 वीं अंतर जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई। वाराणसी जोन की इस खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो-खो और साइकिलिंग शामिल रहे। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के विभिन्न जनपदों की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। पुलिस महिला टीम ने खो खो, रिले दौड़ ,ऊंची कूद एवं लंबी कूद में गाजीपुर ने लहराया परचम, तीनों प्रतियोगिता में गाजीपुर आया प्रथमगाजीपुर में वाराणसी जोन की 27वी अंतर जनपदीय एथलेटिक्स, खो खो तथा साइकिलिंग खेल कूद प्रतियोगिता 2023 का समापन
खेल प्रतियोगिता का किया गया आजोयन
प्रतियोगिता में खो- खो पुरुष प्रथम स्थान चंदौली तथा द्वितीय जौनपुर, खो खो महिला- प्रथम स्थान गाजीपुर द्वितीय स्थान भदोही, मैराथन दौड़ पुरुष 42 किलोमीटर में, प्रथम स्थान चंद्रहास जनपद मऊ तथा द्वितीय स्थान चंदन सिंह जनपद आजमगढ़, रीले दौड़ महिला 400 मीo प्रथम स्थान गाजीपुर तथा द्वितीय स्थान आजमगढ़ ,5000 मीटर दौड़ पुरुष प्रथम स्थान-ओमप्रकाश जनपद गाजीपुर तथा द्वितीय स्थान -रोहित कुमार गौड़ जनपद भदोही, 5000 मीटर दौड़ महिला वर्ग में प्रथम स्थान उर्मिला जनपद वाराणसी तथा द्वितीय स्थान स्नेहा गुप्ता जनपद आजमगढ़ का रहा।
Read More: जानें घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट सोया चाप मसाला
गाजीपुर ने लहराया जीत का परचम
Read More: रातोरात मजदूर बना अरबपति, खाते में आए रुपए बने मुसीबत..
लंबी कूद पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान गाजीपुर तथा द्वितीय स्थान बलिया, लंबी कूद महिला वर्ग में प्रथम स्थान गाजीपुर द्वितीय स्थान बलिया, ऊंची कूद पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बलिया द्वितीय स्थान चंदौली, ऊंची कूद महिला वर्ग में प्रथम स्थान गाजीपुर द्वितीय स्थान वाराणसी, जैवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान जौनपुर द्वितीय स्थान चंदौली, जैवलिन थ्रो महिला वर्ग में प्रथम स्थान जौनपुर द्वितीय स्थान वाराणसी ने हासिल किया। विजयी सभी खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।