Bhopal News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला ममाला सामने आया है, जहां एक साथ बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब है, फिलहाल यह मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करना शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बालिका गृह का संचालन अवैध तरीके से हो रहा था। वहीं इस घटना के बाद MP के पूर्व CM ने शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर एक पोस्त शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि – “भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने व त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”
Read more : तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं बना रही रामलला का वस्त्र..
बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब..
बता दें कि 26 बच्चियां कहां गायब हुए उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है, जिस वजह से इलाके में हड़कंप मच गया है, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।बताया जा रहा है कि, अवैध बालिका गृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान, के अलावा मध्यप्रदेश के सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट के बच्चों को रखा गया था, लेकिन अब यहां से बच्चियां गायब होने लगी हैं। बालिकागृह में 68 बच्चियों के रहने की एंट्री थी और मात्र 41 बच्चियां ही मिली। बालिका गृह से 26 बच्चियां गायब है, फिलहाल मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Read more : MP में इस दिन से होगी बोर्ड की परीक्षा,Time Table जारी
ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस करवाई जा रही..
इस मामले के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा- “कल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तारासेवनिया में राज्य बाल आयोग अध्यक्ष व सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से एक मिशनरी द्वारा संचालित अवैध बाल गृह का निरीक्षण किया। “यहाँ की संचालक NGO हाल तक सरकारी एजेन्सी की तरह चाइल्ड लाइन पार्ट्नर के रूप में कार्यरत रही है,एवं इसने सरकारी प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए जो बच्चे सड़कों से रेस्क्यू किए उनको बग़ैर सरकार को सूचना दिए बिना लाईसेंस चलाए जा रहे स्वयं के इस बाल गृह में गुपचुप ढंग से रख कर उनसे ईसाई धार्मिक प्रैक्टिस करवाई जा रही हैं।”