UP Transfer News :उत्तर प्रदेश के 26 अस्पतालों को नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMS) नियुक्त किए गए हैं। डॉ. रेनू पंत को लखनऊ के अवंती बाई अस्पताल की नई CMS नियुक्त किया गया है। यह नियुक्तियां राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद है।लखनऊ के वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर डॉ. रेनू पंत को तैनात किया गया है। अभी तक वह इसी अस्पताल में कंसल्टेंट अधिकारी के पद पर तैनात थीं।
उनके इस नए पद पर नियुक्ति से अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है।इसके अलावा कानपुर, मथुरा, मऊ, प्रयागराज, उन्नाव, रायबरेली, अलीगढ़, अयोध्या, झांसी, चंदौली, बांदा, गाजियाबाद, जौनपुर, सीतापुर, शामली, बलिया, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, लखीमपुर खीरी, हाथरस, और हमीरपुर जिलों के अस्पतालों में भी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की भी तैनाती की गई है।
Read more :जानें Yogini Ekadashi में भगवान विष्णु को कौन-कौन-सी चीजों का लगाएं भोग?
चंदौली, बांदा, गाजियाबाद समेत कई सीएमएस बदले
इसके अलावा डॉक्टर रामबाबू को संयुक्त चिकित्सालय चकिया चंदौली का सीएमएस बनाया गया है। जयशंकर प्रसाद सिंह को सीएमएस महिला अस्पताल मऊ, डॉ. शिवदत को CMS जिला अस्पताल बांदा, डॉ. धनंजय कुमार को सीएमएस जिला संयुक्त अस्पताल मऊ, डॉ राकेश कुमार को सीएमएस जिला एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद, डॉ. बालचंद्र पाल को CMS यूएचएम अस्पताल कानपुर नगर, डॉ. रेनू पंत को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वीरांगना अवनतीबाई महिला अस्पताल लखनऊ, डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता को CMS महिला अस्पताल जौनपुर और डॉ. इंद्र सिंह को CMS जिला अस्पताल सीतापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह डॉ. किशोर कुमार आहूजा को सीएमएस जिला संयुक्त अस्पताल शामली, डॉ. राज कुमार कोली को CMS जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी, डॉ. सुजीत कुमार यादव को CMS जिला अस्पताल बलिया, डॉ. अशोक प्रियदर्शी को CMS डॉ RML जिला पुरुष अस्पताल फर्रुखाबाद, डॉ. रमेश चन्द्र केशव को CMS संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद फिरोजाबाद, डॉ. अलका शर्मा को CMS जिला महिला अस्पताल गाजियाबाद, डॉ. पुष्पलता को सीएमएस जिला महिला अस्पताल हाथरस, डॉ. वंदना अग्रवाल को CMS जिला अस्पताल वृंदावन मथुरा और डॉ. अंजुला गुप्ता को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल हमीरपुर नियुक्त किया गया है।
Read more :दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी…
इस साल ट्रांसफर न होने की आ रही थीं खबरें
वहीं पिछले दिनों खबरें आई थीं कि यूपी में चिकित्सा शिक्षा विभाग में इस साल तबादले नहीं होंगे। डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मियों और लिपिकों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। चिकित्सकों व कर्मियों को इधर-उधर किए जाने से मेडिकल कालेजों व चिकित्सा संस्थानों में स्थिति प्रभावित न हो, इसलिए तबादले न करने पर विचार किया जा रहा था। हालांकि शुक्रवार को योगी सरकार ने ट्रांसफर कर दिए।