Weather Update News : पूरे देश में जहां एक तरफ भीषण गर्मी ने पहले से ही सबको परेशान कर रखा है तो वहीं अब मौसम विभाग का भी कहना है कि, उत्तर प्रदेश में 15 जून तक गर्मी और ज्यादा सताएगी.बीते दिन रविवार को लोगों का तेज धूप और भीषण गर्मी से बुरा हाल रहा.राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में गर्म हवाओं के कारण लोग परेशान रहे.लखनऊ और आसपास में 15 जून तक बारिश के आसार नहीं हैं.मौसम पूरी तरह से गर्म और तेज धूप से भरा रहेगा।
Read more : कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के लिए अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिर शुरू
15 जून तक और बढा़ गर्मी का कहर
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक,प्रदेश में 15 जून तक गर्मी का कहर और बढ़ेगा.रविवार को भी लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से काफी परेशानी हुई.लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में भी गर्मी की वजह से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा.15 जून तक लखनऊ और आसपास में बारिश के आसार नहीं हैं.इस दौरान मौसम पूरी तरह से गर्म रहेगा.तेज धूप के साथ-साथ ही कई जिलों में लोगों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़ सकते हैं।
Read more : मणिपुर CM के काफिले पर Attack,उग्रवादियों ने घात लगाकर किया हमला
सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा
जानकारी के अनुसार,सोमवार को बांदा,चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर,सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कन्नौज, कानपुर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में लू का कहर जारी रहेगा.लखनऊ में 12 जून तक गर्म हवाएं चलेंगी.प्रदेश में रविवार को प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा।
Read more : शपथ समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में पीछे टहल रहा था तेंदुआ!
प्रयागराज में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा
प्रयागराज में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया साथ ही वाराणसी, झांसी, हमीरपुर और आगरा में भी तापमान 44 डिग्री से ऊपर रहा.राजधानी लखनऊ में तापमान 3 डिग्री बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.वहीं न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा.लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में 10 जून को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा.इतनी जल्दी गर्मी और तपिश से अभी राहत नहीं मिलने वाली है।
Read more : जम्मू कश्मीर में हुए हमले पर कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर ने जताया अपना शोक
इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट
वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड आज पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे गर्म जिले रहें.यहां का अधिकतम तापमान आज भी 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.आज से अगले 5 दिनों के लिए यहां हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है.यहां का न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है.मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी हो गया है।