प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश
प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल प्रतापगढ़ के निर्देशन में जनपद के थाना मान्धाता के उ.नि. भृगुनाथ मिश्रा व उ0नि0 ब्रहम्देव यादव, उ0नि0 अनुज यादव व उ0नि0 इबरार अंसारी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना मान्धाता के मु0अ0सं0 94/2023 धारा 394, 341 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त.
- मो. आजाद पुत्र जुमई
- समीर पुत्र नसीम नि0गण ग्राम कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ को स्पलेण्डर मोटर साइकिल के साथ थानाक्षेत्र मान्धाता के शिवरा मिश्रपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित, लूट के 20000/-रुपये, एक चाबी का गुच्छा व लेन देन का रजिस्टर टाइनी शाखा से सम्बन्धित व 2 अवैध तमन्चा 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मान्धाता में क्रमशः मु0अ0सं0 119/2023, 120/2023 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1 . मो. आजाद पुत्र जुमई नि0ग्राम कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
2 . समीर पुत्र नसीम नि0ग्राम कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़
पूछताछ का विवरण पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मैं और मेरे एक साथी ने मिलकर सफेद अपाची मोटर साइकिल से ढेंमा बाग के पास टाइनी शाखा संचालक से लूट किये थे। यह बरामद 20000/-रुपये, चाबी का गुच्छा व रजिस्टर उसी लूट के हैं, आज रुपयों को अपने साथी के कहने पर उसके घर पर देने गये थे लेकिन वह नहीं मिला और चाबी का गुच्छा व रजिस्टर कहीं फेकने वाले थे, ये सारी योजना उसी तीसरे साथी की थी.
बरामदगी
1- लूट के 20000/- रुपये ।
2-चाबी का गुच्छा व लेन देन का रजिस्टर टाइनी शाखा से सम्बन्धित।
3-2 अवैध तमन्चा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
4-एक अदद स्पलेण्डर मोटर साइकिल
पुलिस टीम उ0नि0 भृगुनाथ मिश्रा व उ0नि0 ब्रहम्देव यादव, उ0नि0 अनुज यादव व उ0नि0 इबरार अंसारी मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।