Gorakhpur: कुवैत अग्निकांड में गोरखपुर के दो लोगो की जान चली गई है. अंगद गुप्ता और जयराम गुप्ता के मृत्यु की सूचना सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि मंगलवार को घटना के पहले बात हुई थी उसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई. बातचीत में केवल हाल-चाल पूछा गया लेकिन हेल्पलाइन नंबर से पता करने पर घटना की जानकारी हुई तब बताया गया कि अग्निकांड में जयराम गुप्ता और अंगद गुप्ता की मौत हो गई है.
Read More: लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर बदला JDU का रुख, के.सी त्यागी ने कही ये बात
गोरखपुर के दो लोगों की मौत
बुधवार को कुवैत के मंगाफ में इमारत में आग लगने से कई लोगो की जान गई. 49 मरने वालों में से 45 भारतीयों को बताया जा रहा है. जिनमे दो गोरखपुर के हैं. मृतकों में सबसे अधिक 24 केरल, पांच तमिलनाडु, यूपी के तीन, बिहार के दो और झारखंड का एक निवासी है. यूपी के जिन तीन लोगों की मौत हुई है. जिसमें गोरखपुर के दो युवक शामिल है. जनपद गोरखपुर के गुलरिया के जयराम गुप्ता और गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जैतपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता मृतकों शामिल है .जबकि तीसरा मृतक गाजीपुर का बताया जा रहा है.
8 साल पहले अंगद गुप्ता कुवैत गए थे
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जटेपुर उत्तरी के रहने वाले अंगद गुप्ता लगभग 8 वर्ष पूर्व कुवैत गए थे. वहां पर एक प्राइवेट कंपनी में कैशियर का काम करते थे. बुधवार को मंगाफ शहर के एक बहुमंजिला मॉल में हुए अग्निकांड में उनकी मौत हो गई. गुरुवार को एंबेसी से फोन कॉल के जरिये पता चली और तभी से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
अंगद गुप्ता से आखरी बार बातचीत मंगलवार को परिजनों से हुई थी .उन्होंने बातचीत के दौरान परिजनों का हाल-चाल जाना और बच्चों को पढ़ाई लिखाई में मन लगाने की बात कही. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए विदेश मंत्रालय और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से लगातार संपर्क में बने रहने की बात कही है.
परिवारवालों में शोक की लहर
वही इस घटना से परिवार के साथ ही मोहल्ले वालों में भी शोक की लहर देखने को मिली. इस हृदय विदारक घटना से पूरा परिवार टूट गया है. परिवार के भरण पोषण व आर्थिक रूप से संकट गहरा गया है. नम आंखों से उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार से शव को सकुशल लाने के साथ ही परिवार की बड़ी बेटी अंशिका को नौकरी और आर्थिक सहायता करने की मांग की है.
मृतक अंगद गुप्ता की बेटी ने क्या कहा ?
मृतक अंगद गुप्ता के परिवार में पत्नी रीता देवी के साथ बड़ी बेटी अंशिका गुप्ता, मझला बेटा आशुतोष गुप्ता व छोटा बेटा सुमित गुप्ता शामिल है. मृतक अंगद गुप्ता की बेटी अंशिका गुप्ता ने बताया कि मेरी बात मंगलवार को हुई थी फोन करके बताया गया था वहां से कि बिल्डिंग में आग लगी है .ऐसी घटना हुई है.
नम आंखों से अंशिका ने बताया मैं ग्रेजुएट हो चुकी हूँ.गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रही थी. ऐसे में ये हाल कि अब कोई सहारा नहीं रह गया है.आशुतोष गुप्ता मृतक अंगद के पुत्र ने बताया कि मेरा बीएससी सेकंड ईयर है .पापा से बात हुई थी पढ़ाई को लेकर बातचीत हुई थी एडमिशन कब शुरू हो रहा यही बात हुई. उसके बाद टीवी पर न्यूज देखा चल रहा था हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया गया तो पता चला कि पापा की डेथ हो गई .पापा सुल्तान सेंटर में काम करते फिर चेंज कर दिए थे.
मृतक की पत्नी ने क्या कहा ?
मृतक की पत्नी रीता ने बताया कि 8 साल से वह वहीं पर रहते थे 2 महीने 3 महीने की छुट्टी लेकर आते थे जब कंपनी भेजती थी फिर चले थे वह माल में जॉब करते थे बिलिंग में आग लगने से पहले हमसे बात मंगलवार को बात हुई थी सुबह 10:30 बजे बात हुई पर शाम को 5:00 बजने में 2 मिनट कम था तब हाल-चाल लिए. बच्चों पढ़ाई के बारे में पूछ रहे थे ऊपर मकान बन रहा है उसके बारे में पूछ रहे थे क्या हो रहा है. हमने बोला लिंटर लगने वाला है कुछ दिन में लग जाएगा उसके बाद हमसे कह रहे थे थक कर आए हैं जा रहे हैं सोने. बाद में फोन करना.
हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया
उसके बाद हम फोन मिला रहे थे फोन नहीं लग रहा था,फिर हमने हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया उसके बाद 2 घंटे बाद फोन आया कि ऐसी-ऐसी बात है. जो हेल्पलाइन नंबर पर फोन किए वही लोग फोन किया हमसे बात नहीं हुई फिर बड़े लोगों से बात करवाने को बोला गया.फिर मायके में नंबर दिए फिर उनसे बात किए लोग तब बताएं कि मतलब ऐसी ऐसी घटना हुई है .
Read More: Bakrid पर सड़कों पर नहीं होगी नमाज, CM योगी का सख्त निर्देश
अंगद गुप्ता के परिवार में कौन-कौन ?
अंगद गुप्ता के 3 बच्चे हैं.मां अलग रहती है अंगद गुप्ता उनके परिवार में पत्नी रीता देवी और तीन बच्चे हैं. पत्नी रोते हुए बस इतना कह रही- अब हमारा कौन सहारा बनेगा. पिता की मौत हो चुकी है. मां बड़े भाई के साथ रहती है.जयराम के पिता परदेसी कोल माइंस में काम करते थे. 2016 में उनकी मौत हो गई.
जयराम 2023 में कुवैत गए
वहीं गोरखपुर के भाभौर गांव के रहने वाले जयराम गुप्ता दिसंबर, 2023 में कुवैत गए थे. उनकी पत्नी सुनीता कपड़े की दुकान चलाती हैं. बेटा अर्नव 14 साल का है. जबकि बेटी श्रेया 9 साल की है. गुरुवार शाम को प्रशासन ने पत्नी को हादसे की जानकारी दी. पत्नी सुनीता ने जयराम के साथियों की फोन किया.तो उन्होंने भी घटना के बारे में जानकारी दी.घरवालों का कहना है कि अब परिवार का खर्चा कैसे चलेगा.
Read More: आखिर क्यों मनाई जाती है ‘बकरीद’,क्या है कुर्बानी देने का राज?