उ0प्र0 (मुरादाबाद): संवाददाता- ओवैश
मुरादाबाद। बीते दिन कल एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा वाहनो के फर्जी तरीके से कूटरचित इंष्योरेन्स बनाने वाले गिरोह के 2 सक्रिय सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस को 12 अदद वाहनो के कूटरचित फर्जी इंष्योरेन्स दस्तावेज बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
बीमा कंपनियों के नाम पर कूटरचित तैयार किए दस्तावेजः
विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विभिन्न बीमा कम्पनियां जैसे-चोला, एम0एस0 जनरल इंष्योरेन्स, बजाज आलियान्स इंष्योरेन्स, व एचडीएफसी एरगो कम्पनी के कूटरचित फर्जी इन्ष्योरेन्स पॉलिसी तैयार करने वाले संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 बरेली यूनिट के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक श्री राशिद अली के नेतृत्व मे मु0आ0 संदीप कुमार, गिरिजेष पोसवाल, षिवओम पाठक, नितिन, कुलदीप , आ0 कमाण्डो खान मोहम्मद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ बरेली यूनिट द्वारा उपरोक्त प्रकरण मे तकनीकी विषेषज्ञता एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना संकलित की गयी, जिसके आधार पर दिनांक 19.07.2023 को समय करीब 11.30 बजे आरटीओ आफिस तिराहा, सम्भल चन्दौसी रोड़, जनपद मुरादाबाद मे उपरोक्त अभियुक्तो को एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
Read more: डॉक्टर की लापरवाही ने ली मासूम की जान…
30-35 हजार की बीमा 3-4 हजार रुपये में करते थे गिरोहः
गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूंछताछ करने पर बताया कि हम लोग व हमारे साथी नूर कमर व कासिम मिलकर भोले-भाले व्यक्तियो के फर्जी कूटरचित इंष्योरेन्स तैयार कर कूटरचित तरीके से कम पैसे का प्रलोभन देकर व कम पैसे में अधिक कीमत का कूटरचित इंश्योरेन्स तैयार कर पुरानी पॉलिसी को लैपटॉप या मोबाइल पर एडिट कर उसका फर्जी नवीनीकरण प्रदर्षित कर एम-परिवहन एप व बीमा पालिसी कम्पनी की बेवसाइटो पर तथ्यो मे फेरबदल कर ऑन लाइन अपलोड़ कर उन्हे दे दिया जाता था। जिससे भोले-भाले वाहन स्वामियो व सरकार को भारी राजस्व की भारी हानि होती है। इनके द्वारा बताया गया कि बडे़ वाहनो का एक साल का इंष्योरेन्स लगभग 35-40 हजार मूल्य तक का होता है को 3 से 4 हजार रूपये मे उपलब्ध करा देते थे।
उल्लेखनीय है कि इनके द्वारा विभिन्न बीमा एजेन्सियो एम0एस0 चोला, जनरल इंश्योरेन्स, बजाज आलियान्स, एचडीएफसी एरगो व अन्य बीमा कम्पनियों के फर्जी कूटरचित बीमी पालिसी उपलब्ध करायी जाती है जो परिवहन, पुलिस अथवा अन्य सरकारी एप्प पर देखने पर बीमित तो दिखायी पड़ती थी ,परन्तु दुर्घटना होने की स्थिति मे वाहन स्वामी को बीमा कम्पनी द्वारा कोई लाभ प्रदान नहीं किया जाता था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
सलमान उर्फ अनवर पुत्र सरवर हुसैन, निवासी चक्कर की मिलक, थाना सिविल लाईन, जनपद मुरादाबाद।
नदीम पुत्र मुख्तयार हुसैन, निवासी ग्राम गुरेर, थाना मैनाठेर, जनपद मुरादाबाद।
पुलिस ने गिरोह के पास से बरामद की सामग्रीः
- 12 अदद वाहनो के कूट रचित फर्जी इंष्योरेन्स दस्तावेज।
- 04 अदद मोबाइल फोन।
- 01 अदद लैपटाप डेल कम्पनी।
- नकद 23,000/- रूपये।