Helicopters Collide in Malaysia: मलेशिया में नेवी के 2 हेलिकॉप्टर के आपस में टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 10 लोगों की जान भी चली गई. दरअसल, मलेशियाई नौसेना के दो हेलिकॉप्टर रॉयल मलेशियन नेवी सेलिब्रेशन के लिए अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान हवा में ही दोनों हेलिकॉप्टर आपस में टकराकर क्रैश हो गए. मलेशिया को स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों हेलिकॉप्टर में कम से कम 10 क्रू मेंबर सवार थे. जिनकी हादसे की वजह से मौत हो जाने की बात कही जा रही है.
Read More:इन राज्यों में हीटवेव से हालत खराब,यहां होगी राहत की बारिश,मौसम पर IMDअपडेट..
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें 1 हेलिकॉप्टर को दूसरे हेलिकॉप्टर से टकराते हुए देखा जा सकता है. मलेशियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और एचओएम एम503-3 थे. पहला हेलिकॉप्टर क्रैश होकर स्टेडियम की सीढ़ियों पर जा गिरा जबकि दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा था.
घटना पर मलेशियाई नौसेना ने जारी किया बयान
इस घटना पर मलेशियाई नौसेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, ये हेलिकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे. इस घटना में नेवी ने दस लोगों के मारे जाने की की पुष्टि की है. हादसे में मारे गए सभी लोग हेलिकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर थे. शवों को शिनाख्त के लिए लुमुट एयरबेस हॉस्पिटल भेजा गया है. ये घटना मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9.32 बजे हुई.
“पूरे मामले की होगी जांच“
मलेशियन की एक प्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशियन नेवी की 90वीं सालगिरह पर रॉयल सेलिब्रेशन परेड के लिए रिहर्सल चल रहा था. इस बीच HOM (M503-3) हेलिकॉप्टर फेनेक हेलिकॉप्टर के रोटर से टकरा गया. हादसे के बाद फेनेक हेलिकॉप्टर पास के ही एक स्विमिंग पूल में जाकर गिर गया, वहीं होम हेलिकॉप्टर लुमुत नौसेना बेस के स्टेडियम के पास क्रैश हो गया. ये टक्कर क्यों और कैसे हुई, इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से अब तक सामने नहीं आई है. वहीं घटना को लेकर मलेशियाई नेवी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच के लिए उनकी एक टीम काम कर रही है.
Read More:‘उनके मुंह पर तमाचा है..आरोप लगाना फैशन हो गया’Mukhtar की विसरा रिपोर्ट सामने आने पर बोले केशव मौर्य