Punjab Train Accident : पंजाब में एक बड़ा हादसा हो गया। फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह-सुबह रेलवे की दो मालगाड़ी आपस में टकरा गईं।वहीं इस घटना के वजह से दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल हो गए। जिन्हें श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है। घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी व बचाव दल की टीम पहुंच गई है। हादसे के बाद अंबाला से लुधियाना अप लाइन ठप हो गई है।वहीं हादसे से रेलवे लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
Read more :शराब के नशे में धूत शख्स ने मामूली कहा सुनी में किया चाकू से वार,उतारा मौत के घाट
दोनों के ड्राइवर जख्मी
सूत्रों के मुताबिक हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एक गाड़ी पटरी से उतर गई। टक्कर लगते ही एक मालगाड़ी का इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया। इससे ट्रेन को भी थोड़ा नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि पैसेंजर ट्रेन में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। वहीं, हादसे से ट्रैक की स्थिति बेहद खराब हो गई।
Read more : ‘गठबंधन कम से कम 295 + सीट जीत रहा’नतीजों से पहले मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा दावा
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कगि ये हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां कोयले से लोडेड 2 मालगाड़ियां खड़ी थीं। इन्हें पंजाब में रोपड़ की ओर जाना था। एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया। इसके बाद इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया।
Read more : 4 जून को जेल में ही देखेंगे नतीजे,नहीं मिली Arvind Kejriwal को राहत
हादसे की हो रही जांच
सरहिंद के जीआरपी थाना प्रभारी रतनलाल के मुताबिक, उन्हें हादसे की सूचना सुबह 4 बजे मिली। इस हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ है। यहां पंजाब में रोपड़ की ओर जाने वाली 2 मालगाड़ियां कोयले से भरी खड़ी थीं. अचानक एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकरा गया, जिससे इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर में फंस गया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।