उ0प्र0 (लखनऊ): संवाददाता – मोहम्मद कलीम
लखनऊ। ऑनलाइन ऐप के जरिए प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग करने के लिए छात्र ने 88 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड से जमा किए। आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग करते हुए छात्र के खाते से ढाई लाख रुपये और निकाल लिए। पीड़ित ने सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था छात्र
देवलोक कॉलोनी निवासी आयुष कनौजिया बीए का छात्र है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र ने बायजूस कोचिंग से सम्पर्क किया। काउंसलर इंदू बाला से बात होने के बाद आयुष ने दोस्त सबीह हसन के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 88 हजार रुपये जमा कर दिए। बायजूस के खाते में रुपये ट्रांसफर होने के बाद आयुष को ऑनलाइन ऐप के एजेंट सौरभ ने फोन कर दूसरे व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से रुपये जमा करने पर एतराज जताया। बातों में उलझा कर सौरभ ने साथी सुशांत के साथ मिल कर आयुष ने पिता इंद्र कुमार के क्रेडिट कार्ड की डिटेल दे दी।
read more: मुस्लिम समुदाय के घरों के ऊपर चलाए गए बुलडोजर को लेकर पूर्व सपा विधायक ने कसा तंज..
पीड़ित ने दर्ज कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा
पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ढाई लाख रुपये और निकाल लिए। इंजिक्शन मैसेज आने पर आयुष ने इंदू बाला से शिकायत की। दिक्कत हल नहीं होने पर पीडि़त ने सरोजनीनगर कोतवाली में बायजूस की काउंसलर इंदूबाला, सौरभ और सुशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।