Independence Day Award: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पूर्व केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला किया है।इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से पुलिस जवानों की लिस्ट जारी की गई है जिसमें सभी पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं जिन्हें 15 अगस्त के मौके पर पुरस्कृत किया जाना है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि,पुलिस,फायर ब्रिगेड,होमगार्ड और सिविल डिफेंस के कुल 1037 कर्मचारियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा।पंजाब के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया जाएगा।
15 अगस्त पर राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए घोषित लिस्ट
पंजाब पुलिस में एडीजी नीरजा वोरुवुरु और एआईजी मनमोहन कुमार का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।15 अगस्त के मौके पर गृह मंत्रालय की ओर से जिन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला किया गया है उनमें राजू पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रेसीडेंट गैलेंट्री मेडल देने का ऐलान किया है।13 अप्रैल 2023 को असद और मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर करने वाली एसटीएफ टीम के 6 सदस्यों और अन्य पुलिसकर्मियों सहित 17 पदाधिकारियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिलेगा।
Read More: Manish Sisodia का BJP पर गंभीर आरोप… ‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को निशाना बना रही है’
बिहार के 5 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर अलग-अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा इनमें बिहार के 5 पुलिसकर्मियों को भी राष्ट्रपति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।बिहार पुलिस के सब-इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह को मरणोपरांत ये पुरस्कार दिया जाएगा इसके अलावा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार यादव,रोहित कुमार रंजन,अक्षय कुमार और बिजेंद्र कुमार को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगादेश में मनाए जाने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीआईएसएफ के जवानों को भी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।
यूपी के 18 जवानों को किया जाएगा पुरस्कृत
सुरक्षा बल के 10 अधिकारियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक,2 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक,23 अधिकारियों को उनकी सराहनीय सेवा के लिए,फायर सर्विस के अधिकारियों को भी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जिन पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए सूची जारी की गई है उनमें यूपी के 18 जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।यूपी के 2 डीएसपी नवेंदु कमार और विमल कुमार सिंह के अलावा इंस्पेक्टर राजीव चौधरी,जितेंद्र कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह और ज्ञानेंद्र कुमार राय के नाम शामिल हैं।सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह चौहान,जितेंद्र प्रताप सिंह और जयवीर सिंह का नाम शामिल है।
Read More: Kannauj रेप कांड में सपा नेत्री ने की नार्को टेस्ट की मांग,BJP ने भी उठाया सवाल और कसा तंज