बिहार (बेतिया): संवाददाता- प्रमोद कुमार
बेतिया। आज यानी (रविवार) को शिवगंज चौक, नरकटियागंज स्तिथ रास वर्ल्ड मार्शल आर्टस् क्लब मे “इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के तात्वाधान मे 13वीं कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता -2023 का आयोजन किया गया। जिसमे की कराटे के लगभग 50 से अधिक खिलाड़ियो ने भाग लिया। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता मे सफल सभी खिलाड़ियो को “ऐशिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के चेयरमैन, ग्रैंडमास्टर सिहान ई॰ राहुल श्रीवास्तव के द्वारा बेल्ट बांधकर प्रमोशन दिया गया।
मेडल देकर किया सम्मानितः
इसके साथ ही कलर बेल्ट श्रेणी मे टॉप करने वाले खिलाड़ी सादिक अली को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी प्रमोशन पाने वाले खिलाड़ी श्रेयश जयसवाल,आयुष कुमार गुप्ता,मेराज अहमद,इमरान अंसारी,सादिक अली,शिवम कुमार,वाहिद शमी,सुकामा नारायण,सुकन्या नारायण,मो. मोहसिन,गुड्डू रंगीला को प्रमाण पत्र देकर रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स, नरकटियागंज ब्रांच के निदेशक सेंशाई आशिफ अनवर, व परिक्षक सेंशई नितेश कुमार के द्वारा सम्मानित भी किया गया।
Read more: उत्तराखंड में मौसम विभाग जारी किया ” यलो अलर्ट ” और ” ऑरेन्ज अलर्ट ” भीषण बारिश के आसार…
खिलाडियों ने किया सी0ईओ0 का स्वागतः
मौके पर रास वर्ल्ड के संस्थापक सह सी0 ई0 ओ0 ग्रैंडमास्टर सिहान ई० राहुल श्रीवास्तव जी को पहुंचने पर सभी पदाधिकारी व खिलाड़ियों द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया। साथ ही साथ वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स, नरकटियागंज ब्रांच के निदेशक सेंशाई आशिफ अनवर ने कहा की इस मार्शल आर्ट्स में कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि किसी भी परिस्थिति में किसी भी कठिनाई में लड़ने का बल मिलता है। शरीर भी काफी तंदुरुस्त रहता है और बीमारियों से भी लड़ने का ताकत मिलता है।
कराटे एक ऐसी चीज है जो शरीर को शक्तिशाली बना देता है यह कराटे का प्रशिक्षण पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में पहली बार शुरुआत किया गया है। जो शिवगंज पर स्थित है हम क्षेत्र के बच्चे व बच्चियों को कहना चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा कराटे का प्रशिक्षण ले और अपने आप में शक्तिशाली बने विकट परिस्थिति में भी किसी से सामना कर सकें ताकि किसी को सहारा लेने की जरूरत ना पड़ सके।