Oscar Academy: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को कई भारतीय फिल्म निर्माताओं और सितारों को ऑस्कर अकादमी (Oscar Academy) में नए सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है जिसमें उनकी तरफ से 2022 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR के निर्देशक एस.एस.राजामौली सहित बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी और रितेश सिधवानी जैसे बॉलीवुड के कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं।
Read More: SBSP विधायक बेदी राम का वीडियो हुआ वायरल, कहा- वे पैसे लेकर परीक्षाएं पास करवाते हैं…
487 नए सदस्यों को शामिल करने का किया फैसला
गौरतलब है कि,ऑस्कर अवार्ड्स फिल्म जगत के सबसे महत्वपुर्ण अवार्ड्स की लिस्ट में से एक है और दुनिया भर में बनने वाली फिल्में हर साल यहां अवार्ड्स के लिए नामांकित की जाती हैं और उनमे से कुछ गिनी चुनी फिल्मों को ही ये अवार्ड मिलता है जो कि बहुत गर्व की बात होती है.हर साल इसमें 10 हजार से अधिर मेंबर होते हैं.जिसमें से 9,934 सदस्य वोट देने के योग्य होते है….इन सदस्यों में 46 प्रतिशत महिलाएं हैं.एकेडमी ने जिन नए 487 नए सदस्यों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है उनमें 11 भारतीय दिग्गज भी शामिल हैं.अगर इनवाइट किए हुए लोगो ने इनविटेशन एक्सेप्ट कर लिया तो वो ऑस्कर अकादमी के 10,910 सदस्यों में शामिल हो जायेंगे।
बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की घोषणा
‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने कुछ समय पहले ही 2024 -25 के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की घोषणा की है.निर्देशक पेट्रीसिया कॉर्डेसो पहली बार अकादमी ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो रहे हैं.इन्हें डायरेक्टर्स की शाखा में चुना गया है.बोर्ड में पहले से मौजूद कुछ गवर्नर्स को दोबारा से सत्र 2024 – 25 के लिए चुना गया है.अकादमी की सभी शाखाओं को रिप्रेजेंट करते हुए 55-व्यक्ति बोर्ड ऑफ गवर्नर्स अकादमी के शासन,कॉर्पोरेट निरीक्षण और रणनीतिक दिशा के लिए जिम्मेदार होते हैं.गवर्नर्स की अकादमी के प्रति एक भरोसेमंद जिम्मेदारी होती है और वे अकादमी के मिशन की पूर्ति करते हुए संस्थान की आर्थिक सेहत को बनाए रखते हैं।
Read More: Owaisi द्वारा संसद में ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ का नारा लगाने पर यूपी के मंत्री ने किया पलटवार
इंडियन फिल्म फ्रेटरनिटी से शामिल लोगों की लिस्ट
इंडियन फिल्म फ्रेटरनिटी से इस बार 11 भारतीयों को शामिल किया गया है जिसमें डायरेक्टर एस.एस.राजामौली, शबाना आजमी,आरआरआर की कॉस्ट्यूम डिजाइनर रामा राजामौली और गंगूबाई काठियावाणी की कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा,डायरेक्टर रीमा दास और आनंद कुमार,टू किल ए टाइगर डायरेक्टर निशा पहूजा, अमंग द बिलीवर्स डायरेक्टर हेमल त्रिवेदी,गली बॉय के को-डायरेक्टर रितेश सिधवानी और मार्केटिंग से गीतेश पांड्या जैसे बहुचर्चित नाम शामिल हैं।