उ0प्र (बरेली): संवाददाता – शिवानी समदर्शी
बरेली। बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गांव बिलौरी में 10वीं की छात्रा का शव कमरे में लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को अस्पताल भेजा। थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम बिलौरी के निवासी संजय सिंह ने पुलिस को बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री होली फैमिली स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती थी। पिता ने बताय कि कोई लड़का अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा था।
कॉल और मैसेज करके परेशान कर रहा था युवक
कुछ दिन से एक युवक नंबर बदल बदल कर मेरे घर के मोबाइल फोन पर अक्सर मेरी लड़की के पास फोन करता था। फोन पर बार-बार कॉल कर और मैसेज कर परेशान कर रहा था। बताया कि बीते रोज देर शाम उक्त व्यक्ति द्वारा मेरी पुत्री को फोन कर बातचीत कर परेशान किया और मैसेज किया। उस समय मेरी पुत्री घर पर अपनी मां के पास बैठी थी। मेरी पत्नी ने उससे पूछा कि क्या बात है क्यों परेशान हो रही हो।
RAED MORE: यूपी के इन जिलों में 24 घंटों के अंदर झमाझम बारिश, ओरेंज अलर्ट जारी
छात्रा ने बताई मां को आपबीती
मां के बार- बार पूंछने पर बेटी ने बताया कि कोई लड़का उपरोक्त नंबरों से बदल बदल कर मुझे बार-बार फोन और मैसेज कर परेशान कर रहा है। यह बात कहते हुए वह अपनी मम्मी से टॉयलेट जाने की बात कह कर घर में बने बाथरूम में चली गई। कुछ देर तक जब टॉयलेट से बाहर नहीं आई तो उसकी मां ने आवाज लगाई परंतु वह नहीं बोली। उसके बाद मेरी पत्नी और घर के अन्य लोगों ने घर के बाथरूम में तलाशा तो वह वहां नहीं थी।
घर में तलाश की तो घर के कमरे में फांसी से लटकी हुई मिली। जिसे बचाने के उद्देश्य से मेरी पत्नी और मेरी मां घर वालों की मदद से चुन्नी का फंदा खोलकर नीचे उतारकर आंवला के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन से मेरी लड़की को तंग करने से अपने गले में चुन्नी का फंदा डालकर कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और क्षेत्राधिकारी आंवला डॉक्टर दीपशिखा अहिवरन सिंह ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बता दें कि मृतक छात्रा अपने दो भाइयों में अकेली थी और कक्षा 10 की छात्रा थी। दो मोबाइल नंबर भी पुलिस को सौंपे गए। छात्रा के पिता ने दो नंबर भी पुलिस को सौंपे हैं।
पुलिस मोबाइल को सर्विलांस लगाकर आरोपी की कर रही तालाश
पुलिस दोनों नंबरों की कॉल डिटेल खंगाल रही है। साथ ही सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन भी खंगाली जा रही है। कोतवाल आंवला सतीश कुमार ने बताया कि छात्रा के पिता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें आरोप लगाया है कि कोई युवक उनकी बेटी को फोन करके तंग कर रहा था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।