China: दुनिया की सबसे अधिक ज्यादा आर्थिक सशक्त कहे जाने वाला चीन इन दिनों आर्थिक तंगई से गुजर रहा है । इसके चलते देश के कई देशों ने चीन पर निर्भरता को भी खत्म कर दिया है, जिसकी वजह से देश मुश्किल हालत से गुजर रहा है । इस वजह से चीन ने अब निर्यात कम कर रहा है और तेल व गैस के आयात को बढाने को प्रयास कर रहा है । जिसके लिए चाइना अपने ही देश में बड़े स्तर पर नेचुरल गैस की खोज करने में लग गया है। इसी के चलते चाइना साल में दूसरी बार जमीन के अंदर 10,000 मीटर का गड्ढा खोद रहा है । चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने दी जानकारी में दी है।
READ MORE : एल्विश की तानाशाही, अविनाश की फैमिली को दी धमकी…
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ द्वारा दी गयी जानकारी में बताया है कि, ”चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को सिचुआन प्रांत में शेंडी चुआं के 1 कुएं की ड्रिलिंग शुरू की, जिसकी डिजाइन गहराई 10,520 मीटर (6.5 मील) है। इससे पहले चीन ने 30 मई को शिनजियांग प्रांत में खुदाई का काम शुरू किया था। जिसे उस समय चीन में अब तक का सबसे गहरा कुएं के रूप में वर्णित किया गया था। शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार खुदाई कर चीन प्राकृतिक गैस के अति-गहरे भंडार खोजने की कोशिश कर रहा है”
चीन में इन चीजों का है भंडार
आर्थिक सशक्त देश चाइना में गैस , तेल के साथ – साथ अन्य कई चीजों का भंडार है । वही चीन के सिचुआन प्रांत में मसालेदार भोजन, शानदार पहाड़ी दृश्यों और पांडा के लिए मशहूर है । इसके साथ ये भी माना जाता है कि, इस प्रांत में तेल का बहुत बड़ा भंडार है, वही चीन में शेल गैस का भी बहुत बडा भंडार है ।हालांकि, कठिन पहाड़ी इलाके के कारण यहां से चीनी तेज कंपनियों को उतनी सफलता नहीं मिल पाई है, जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहते हैं।
READ MORE : गया पुलिस ने हथियार सप्लायर सहित तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार…
खनिज संसाधनों को बढाने का प्रयास
वही चीन के वैज्ञानिको की माने तो, तेल और गैस की उपज को बढ़ाने के लिए की जा रही यह खुदाई खनिज संसाधनों और प्राकृतिक आपदाओं के बारे में ख़ास जानकारी मिलती है। आपको बता दें, हाल के दिनों में चीन की सरकार बिजली की कमी, भू-राजनीतिक संघर्ष और वैश्विक मूल्य अस्थिरता के बीच घरेलू उत्पादन को बढ़ावा ईंधन सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ऊर्जा कंपनियों पर जोर डाल रही है।