Uttar Pradesh: यूपी के बिजनौर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार कार अचानक से हाईवे पर पलट गई. ऐसा बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर को अचानक से झपकी आ गई, जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर कार को संभाल नहीं पाया. बता दे कि यह हादसा बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-74 पर गुनियपुर के पास में हुआ है.
read more: Raghuram Rajan ने भारत की आर्थिक प्रगति पर उठाए सवाल…बोले,’बढ़ा चढ़ाकर पेश की जा रही ग्रोथ स्टोरी’
चालक को थकान के चलते नींद आ गई
ऐसा बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक थी. कार में सवार सभी लोग ऋषिकेश से अमरोहा लौट रहे थे. ये हादसा बुधवार को हुआ है. बिजनौर के पास रातभर से ड्राइव कर रहे चालक को थकान के चलते नींद की झपकी आ गई. उस समय कार 100 से ज्यादा की स्पीड में हाइवे पर दौड़ रही थी. झपकी आने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर कार संभाल नहीं पाया. मृतकों में पिता और दो बेटे भी शामिल हैं.
आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के सभी लोग एकट्टा हो गए. उन्होंने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला. हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. सभी घायलों को पास के जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चारों लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने चारों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
read more: सीएम Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ HC में सुनवाई आज,मिलेगी राहत या फिर…