Anant Ambani and Radhika Merchant: देश के जानें माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. जामनगर में ग्रैंड प्री वेडिंग सेलिब्रेशन करने के बाद अब दूसरा प्री वेडिंग देश से लगाकर विदेश तक सुर्खियां बटोर रहा है. इस समय पूरा अंबानी परिवार प्री वेडिंग के जश्न में डूबा हुआ है.
Read More: पीएम मोदी की ‘ध्यान साधना’ पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने कर दी भविष्यवाणी,जानें क्या कहा?
शादी के लिए काउंटडाउन शुरु हो चुका
बताते चले कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए काउंटडाउन शुरु हो चुका है. इसको लेकर हर दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आ रही है. 12 जुलाई 2024 को अंत और राधिका शादी के बंधन में बंधेंगे. सभी लोग बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे है,क्योंकि कहा जा रहा है कि जब प्री वेडिंग फंक्शन इतान शानदार हुआ और हो रहा है तो शादी कितनी ज्यादा शानादार होगी.
शादी का कार्ड आया सामने
अंनंत और राधिका की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड खूब वायरल हो रहा है. इस बीच 28 मई को अंबानी परिवार अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग क्रूज पर निकला. अपने भव्य आयोजन के लिए जाना जाने वाला अंबानी परिवार छोटे बेटे की शादी को लैविश बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, क्रूज पर हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी शामिल हुए थे, जिनका जानदार स्वागत किया गया.
Read More: पीएम मोदी की ध्यान-साधना से आखिर विपक्ष क्यों है इतना परेशान?
अंबानी परिवार ने 10 चार्टर फ्लाइट बुक किए
आपको बता दे कि अंबानी परिवार अपने मेहमानों की मेहमाननवाजी करने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ते है.अपने मेहमानों के लिए अंबानी परिवार ने 10 चार्टर फ्लाइट बुक की थी. इन्हीं से कई ए-लिस्ट सितारे 28 मई को बार्सिलोना गए थे. यहां मेहमानों को लग्जरी के साथ-साथ कम्फर्ट भी दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, ये चार्टर दुनिया के अलग-अलग पार्ट से को-ओर्डिनेट कर रहे थे. इसके अलावा अंबानी परिवार ने 12 प्राइवेट एयरक्राफ्ट का इंतजाम भी किया था. इन प्राइवेट जेट्स में परिवार, बिजनेस पार्टनर, दोस्त, डांसर्स और इवेंट के स्टाफ ने ट्रैवल किया. सूत्रों के मुताबिक, एक चार्टर और जेट की कीमत करोड़ों में थी.
मेहमानों के लिए 150 खास लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम
यहीं नही अंबानी परिवार द्वारा एरियल अरेंजमेंट के साथ-साथ मेहमानों के लिए 150 खास लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम भी किया गया था. इसमें दुनियाभर के बड़े ब्रांडस की गाड़ियां शामिल थी. रोल्स-रोएस और बेंटले के अलावा मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्लू जैसी शानदार गाड़ियां मेहमानों के लिए ट्रैवल करने के लिए मंगवाई गई थी. ऐसे में सेलिब्रेशन में आए मेहमानों को कम्फर्ट के साथ-साथ स्टाइल में एंट्री मारने को मिली. इन गाड़ियों में मेहमनों को वेन्यू से लाया और ले जाया गया था. हर गाड़ी में एक प्रोफेशनल ड्राइवर था, जिसे बेस्ट सर्विस देने की ट्रेनिंग मिली थी.
Read More: BJP के स्टार प्रचारक UP के सीएम ने देशभर में बनाया माहौल,65 दिनों में की 200 से ज्यादा जनसभाएं
खास साउंड और लाइट सिस्टम का इंतजाम
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में कम्फर्टेबल और लग्जूरियस ट्रैवल के साथ-साथ स्वादिष्ट खाना भी परोसा गया था. अंबानी परिवार ने सेलिब्रेशन के लिए खास कुजीन तैयार किया गया, जिसमें ट्रेडिशनल इंडियन खाने के साथ-साथ इंटरनेशनल डिशेज भी मौजूद थीं. अंबानी परिवार ने इस बात का ध्यान रखा था कि ऐसा मेन्यू तैयार किया जाए जो हर किसी को पसंद आए. इसके साथ ही वेन्यू में पर खास साउंड और लाइट सिस्टम का इंतजाम किया गया था. ये मेहमानों के लिए विजुअली भी कमाल था. अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 29 मई से 1 जून तक चलेगा. उनकी शादी 12 जुलाई को है.
Read More: BJP को किस राज्य में कितनी सीटें मिल सकती?राजनीतिक विश्लेषक ने कर दी भविष्यवाणी..